27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंग तार में फंसा, तीन घंटे 40 मिनट बिजली गुल (पढ़ कर लगायें)

वरीय संवाददाता रांची : 33 केवी नामकुम फीडर से सोमवार को तीन घंटे 40 मिनट तक बिजली बंद रही. यह बिजली केतारी बगान में 11 केवी नामकुम बाजार फीडर में पतंग उड़ाने के क्रम में पतंग व धागा फंस गया था जिससे रिट्रनिंग लाइन आया जिससे ग्रिड में मेन बस कप्लर के बी फेज का […]

वरीय संवाददाता रांची : 33 केवी नामकुम फीडर से सोमवार को तीन घंटे 40 मिनट तक बिजली बंद रही. यह बिजली केतारी बगान में 11 केवी नामकुम बाजार फीडर में पतंग उड़ाने के क्रम में पतंग व धागा फंस गया था जिससे रिट्रनिंग लाइन आया जिससे ग्रिड में मेन बस कप्लर के बी फेज का कनेक्टर जल गया और ट्रांसफारमर बस के वाई फेज का तार टूट गया था. इस खराबी को दूर करने के कारण आपूर्ति बाधित हो गयी थी.वहीं रात दस बजे तक नामकुम बाजार,औद्योगिक क्षेत्र ,सदाबहार चौक,ब्लॉक चौक,नामकुम स्टेशन,लोवाडीह चौक सहित अन्य इलाके के उपभोक्ताओं की बिजली सामान्य कर दी गयी थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि सब-स्टेशन में आयी खराबी की वजह से वहीं रांची के कई अन्य इलाके में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण उपभोक्ताओं को थोड़ी देर बिजली नहीं मिली. कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा फीडर से दिन के 3.30 से 4.15 बजे तक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. वहीं अन्य फीडरों से भी थोड़ी-थोड़ी देर के लिए बिजली बंद रही. तुपुदाना सब-स्टेशन से भी लोड शेडिंग के कारण एक-एक घंटे बिजली बंद रही. इस कारण हटिया,सिंह मोड़,हेसाग, प्रेम नगर,नेपाली कॉलोनी,तुपुदाना, खूंटी रोड,हजाम सहित बड़े इलाके के उपभोक्ता परेशान है. पंडरा सब-स्टेशन के लिए नया मोबाइल नंबर जारी पंडरा सब-स्टेशन से जुड़े उपभोक्ता के लिए नया मोबाइल नंबर जारी किया गया है.जहां पहले उपभोक्ता 6456883 डायल करते थे.उनके जगह अब उन्हें 9431135666 डायल करना होगा.जहां उन्हें बिजली बंद रहने से लेकर अन्य सूचनाएं प्राप्त हो सकती है अथवा तार टूटने आदि की जानकारी दी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें