35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके…ये सारी कायनात है सदका रसूल का…

ग्रामीणों क्षेत्रों में कई जगह मनायी ुगयी ईद मिलादुन्नबीफोटो:-05हुसपीएच01- हैदरनगर के दुबा गांव में जुलूस ए मोहम्मदीहैदरनगर(पलामू). हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को ईद मिलादुन्नवी के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर हैदरनगर के भाई बिगहा के मदरसा मोहम्मदिया में रविवार की रात जलसा का आयोजन किया गया. इसमें कई ओलेमा-ए-कराम […]

ग्रामीणों क्षेत्रों में कई जगह मनायी ुगयी ईद मिलादुन्नबीफोटो:-05हुसपीएच01- हैदरनगर के दुबा गांव में जुलूस ए मोहम्मदीहैदरनगर(पलामू). हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को ईद मिलादुन्नवी के रूप में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस अवसर पर हैदरनगर के भाई बिगहा के मदरसा मोहम्मदिया में रविवार की रात जलसा का आयोजन किया गया. इसमें कई ओलेमा-ए-कराम ने हिस्सा लिया. जलसा की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन-ए-पाक से की गयी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद स पूरी दुनिया के लिए रहमत बन कर दुनिया में आये. उन्होंने कहा वह आखिरी नवी हुए. कारी कमरुद्दीन साहब ने कहा कि मुसलमान का ईमान अल्लाह व अल्लाह के रसूल सब पर है. उन्होंने सभी को इल्म हासिल करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि इल्म से बड़ी ताकत दुनिया में दूसरी नहीं है. इल्म के बगैर इनसान जानवर के समान हंै. इल्म से ही अच्छे और बुरे का फर्क समझ में आता है. इस मौके पर मदरसा के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक हमद व नातिया कलाम पेश किया. इस मौके पर अब्दुल समद खां, शाहजादा खां समेत कई ओलेमा-ए-कराम व नात खां मौजूद थे. वहीं दुबा गांव स्थित मदरसा अल सगीरिया ने जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया, जो कोसिआरा समेत कई टोलांे से गुजरते हुए पुन: दुबा गांव पहुंचा. जिनमें मुख्य रूप से मोदर्रिस अनवर अली शाह के अलावा मो सुल्तान अंसारी, मोबीन अंसारी, माहताब शाह, अब्दुल रउफ समेत कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें