फोटो सुनीलसंत अलोइस में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोहसंवाददाता, रांचीसंत अलोइस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह रविवार को स्कूल परिसर में हुआ. इसमें पूर्ववर्ती छात्र सपरिवार शामिल हुए और एक-दूसरे से मिल कर पुरानी यादें ताजा की. अपने फोन नंबर शेयर किये और सेल्फी भी खिंचाई. बैंक ऑफ अमेरिका, न्यू जर्सी में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत अनुराग प्रिय ने बताया कि वह 1989 बैच के पास आउट हैं. स्कूल कैंपस में लौट कर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. यहां लुईस सर व मनोहर सर से मुलाकात हुई. वह मिडिल स्कूल के शिक्षकों से भी मिले. 1999 बैच के पास आउट दीपक कुमार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में इकोनॉमिक्स में डॉक्टरेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैंपस में लौट कर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गयीं. पुराने हेड मास्टर ब्रदर जेम्स रॉय से उनकी मुलाकात हुई. मिलन समारोह में सीसीएल के डॉ आरआर सिन्हा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, प्राचार्य ब्रदर सिल्वेस्टर सुरीन उपस्थित थे.आज ब्लू है पानी पानी…इस मौके कैंप फायर का आयोजन हुआ. डीजे की प्रस्तुत ‘आज ब्लू है पानी पानी.., सैटरडे सैटरडे.., गोरी तेरा झुमका बड़ा फंकी फंकी टाइप रे.., हम इंडियावाले..’ पर बच्चे व बड़े खूब थिरके. सुरेश चंद्र अग्रवाल ने मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया. सबने एक साथ प्रीतिभोज का आनंद लिया. कार्यक्रम में ब्रदर जोसफ, डॉ अजय मारू उपस्थित थे. आयोजन में अलोइस ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के एसएन यादव, डॉ मनोहर लाल, विजय खन्ना, कौशल किशोर सिन्हा, कौशिक बनर्जी, राजीव रंजन, अजय सिंह, कमल शर्मा, मधुकर पाठक ने सक्रिय योगदान दिया.
BREAKING NEWS
स्कूली दिनों की यादें ताजा की
फोटो सुनीलसंत अलोइस में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोहसंवाददाता, रांचीसंत अलोइस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह रविवार को स्कूल परिसर में हुआ. इसमें पूर्ववर्ती छात्र सपरिवार शामिल हुए और एक-दूसरे से मिल कर पुरानी यादें ताजा की. अपने फोन नंबर शेयर किये और सेल्फी भी खिंचाई. बैंक ऑफ अमेरिका, न्यू जर्सी में असिस्टेंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement