35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर-घर जा कर बच्चों नाम लिखेंगे शिक्षक

छह से 14 वर्ष के बच्चों की संख्या व नामांकन में एक लाख का अंतर जिला शिक्षा अधीक्षक ने जारी किया निर्देश, दस से शुरू होगी प्रक्रियासंवाददाता, रांचीरांची नगर-निगम क्षेत्र में शिशु पंजी में शत-प्रतिशत बच्चों का नाम अंकित करने के लिए शिक्षक घर-घर जाकर छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का नाम लिखेंगे. […]

छह से 14 वर्ष के बच्चों की संख्या व नामांकन में एक लाख का अंतर जिला शिक्षा अधीक्षक ने जारी किया निर्देश, दस से शुरू होगी प्रक्रियासंवाददाता, रांचीरांची नगर-निगम क्षेत्र में शिशु पंजी में शत-प्रतिशत बच्चों का नाम अंकित करने के लिए शिक्षक घर-घर जाकर छह से 14 वर्ष तक के बच्चों का नाम लिखेंगे. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है. रांची के शहरी क्षेत्र में छह से 14 वर्ष के बच्चों की जनसंख्या व शिशु पंजी में नामांकित बच्चों की संख्या में लगभग एक लाख का अंतर है. खासकर एचइसी, मेकॉन, सेल, गांधीनगर, अशोक नगर, जवाहर नगर, कुसई कॉलोनी में यह अंतर अधिक है. वर्ष 2015-16 में निगम क्षेत्र में पड़नेवाले प्रत्येक घर में शिशु पंजी का सर्वेक्षण किया जाना है. डीएसइ की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में शिक्षक अपने वार्ड के बाहर के मुहल्ले का सर्वेक्षण नहीं करेंगे. शिशु पंजी से संबंधित प्रपत्र जिला परियोजना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए जिला परियोजना कार्यालय के प्रताप कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. शिशु पंजी संधारण का कार्य दस से 16 जनवरी के बीच में किया जायेगा. इस दौरान विद्यालय 9.30 से 1.30 बजे तक चलेगा. प्रत्येक दो से तीन वार्ड पर एक संकुल साधन सेवी/ प्रखंड साधन सेवी/ विषय विशेषज्ञ अपने-अपने वार्ड के अंतर्गत आनेवाले विद्यालय के प्रधान शिक्षक के साथ बैठक की तैयारी करेंगे. सभी वार्ड स्तरीय नोडल साधन सेवी के लिए सात जनवरी को कार्यशाला का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें