35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या गये कृष्णदेव की निकाल ली आंखें

राजधनवार/बिरनी: बिरनी के झांझ निवासी कृष्णदेव की मानव अंग तस्करों ने अयोध्या यात्र के दौरान आंखें निकाल ली. कृष्णदेव 24 दिसंबर को अयोध्या गया था. उसकी पत्नी कंचन देवी बताती है : पति साल में एक बार तीर्थ करने अयोध्या जाया करते हैं. 25 दिसंबर को अयोध्या पहुंचने के बाद फोन किया. 28 दिसंबर की […]

राजधनवार/बिरनी: बिरनी के झांझ निवासी कृष्णदेव की मानव अंग तस्करों ने अयोध्या यात्र के दौरान आंखें निकाल ली. कृष्णदेव 24 दिसंबर को अयोध्या गया था. उसकी पत्नी कंचन देवी बताती है : पति साल में एक बार तीर्थ करने अयोध्या जाया करते हैं. 25 दिसंबर को अयोध्या पहुंचने के बाद फोन किया.

28 दिसंबर की शाम वापस लौटते समय भी बात की. पर रास्ते में किसी ने उन्हें रोक लिया. पूछा की कहां जा रहे हैं. हजारीबाग रोड जाने की बात कहने पर उसने भी वहीं जाने को कह मेरे पति को अपने साथ ले लिया. गाड़ी में बैठा कर कहीं ले गया और बेहोश कर दोनों आंख निकाल ली. बाद में स्थानीय पुलिस ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन के सामने से उठा कर मेरे पति को जिला अस्पताल में भरती करा दिया. पुलिस ने इसके बाद कुछ नहीं किया.

फोन कर दी गयी सूचना : करीब एक बजे रात को मेरे पति के मोबाइल से ही किसी ने बहनोई चिंतामणी वर्मा को फोन किया. बताया कि कृष्णदेव अस्पताल में गंभीर अवस्था में है. चिंतामणी ने इसकी जानकारी कृष्णदेव के भाई चंद्रदेव वर्मा को दी. चंद्रदेव तत्काल अपने दूसरे बहनोई सुरेंद्र वर्मा को लेकर फैजाबाद पहुंचे. बाद में 30 दिसंबर को कृष्णदेव को लेकर घर आये. कृष्णदेव को गिरिडीह रॉटरी आइ हॉस्पिटल में ले जाकर जांच करायी गयी, तो पता चला कि आंखें फोड़ी नहीं गयी हैं, बल्कि सजर्री कर निकाली गयी है.

फैजाबाद पुलिस से संपर्क

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ राजकुमार मेहता शनिवार सुबह कृष्णदेव के घर पहुंचे. मामले की जानकारी ली. कृष्णदेव का मोबाइल नंबर ले गये, ताकि इस बात की जांच करायी जा सके कि घटना के समय पीड़ित का लोकेशन क्या था. उन्होंने कहा : फैजाबाद पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं रखा जायेगा.

सांसद ने रांची से यूपी तक लगायी गुहार

घटना की सूचना पाकर शनिवार सुबह झांझ पहुंचे कोडरमा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. कहा : तीर्थ यात्री के साथ ऐसी घटना सरकार के लिए चुनौती है. इसे लेकर वहां के सांसद लालू सिंह और एसपी से बात हुई है. एसपी ने जांच के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित की है. वहां से प्रशासनिक टीम झांझ भी आयेगी.

आर्थिक मदद दी गयी

डॉ रवींद्र राय ने बताया : कृष्णदेव को ब्लॉक स्तर से पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार की मदद दी गयी है. मुख्यमंत्री को पूरे मामले से अवगत कराया गया है और यूपी सरकार पर दबाव बना कर 10 लाख का मुआवजा दिलाने का आग्रह किया गया है. झारखंड सरकार से भी एक लाख की मदद का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री ने मदद का भरोसा दिया है. इस मामले को बजट सत्र के दौरान संसद में उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें