बिजली मिस्त्री को करेंट लगा वरीय संवाददाता रांची : राजधानी के कई इलाकों में बीती रात लाइन में आयी खराबी को शनिवार की सुबह ठीक कर बिजली बहाल कर दी गयी. इसी क्रम में नामकुम सब-स्टेशन के रामपुर फीडर में टूटे तार का मरम्मत करने के क्रम में बिजली कर्मी मंगू को बिजली लग गयी.इस कारण इस फीडर से सुबह 8.40 से 10.30 बजे तक बिजली बंद रही.विभाग के लोगों ने तत्काल उन्हें गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया है.जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर है.वहीं सिदरौल फीडर से सुबह नौ बजे बिजली सामान्य कर दी गयी.इस फीडर से शुक्रवार से ही बिजली बंद थी. वहीं नामकुम ग्रिड से लाइन का मरम्मत कराये जाने के कारण नामकुम सब-स्टेशन से उपभोक्ताओं को दिन के एक से साढ़े तीन बजे तक बिजली बंद रही.उपभोक्ताओं ने कहा कि उन्हें शाम चार बजे बिजली मिली. वहीं बारिश के कारण नामकुम ग्रिड व हटिया ग्रिड से भी कई सब-स्टेशनों को शाम में एक घंटे बिजली बंद रखने को कहा था जिस कारण कई इलाके में उपभोक्ताओं को शाम चार से पांच बजे तक बिजली नहीं मिली. वहीं राजधानी के कई इलाकों में दिन में स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण उपभोक्ताओं को थोड़ी देर के लिए बिजली नहीं मिली. जले पड़े ट्रांसफारमर को बदला गया राजधानी के कई इलाकों में बीती रात बारिश से जले पड़े ट्रांसफारमर को शनिवार को बदल दिया गया. कोकर डोन बास्को गली, चुटिया ढुमसा टोली, कृष्णा पुरी रोड नंबर तेरह के अलावा मोरहाबादी में जले पड़े ट्रांसफारमर को बदल दिया गया है. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इन सभी ट्रांसफारमरों से रविवार को बिजली बहाल कर दी जायेगी.
BREAKING NEWS
राजधानी के कई इलाके में बिजली गुल रही
बिजली मिस्त्री को करेंट लगा वरीय संवाददाता रांची : राजधानी के कई इलाकों में बीती रात लाइन में आयी खराबी को शनिवार की सुबह ठीक कर बिजली बहाल कर दी गयी. इसी क्रम में नामकुम सब-स्टेशन के रामपुर फीडर में टूटे तार का मरम्मत करने के क्रम में बिजली कर्मी मंगू को बिजली लग गयी.इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement