Advertisement
महिला सिपाही पांच माह से लापता
रांची : जैप की महिला सिपाही अनिता केरकेट्टा बगैर किसी सूचना के सात जून, 2014 से डय़ूटी से गायब है. पांच माह के बाद भी उसका सुराग नहीं मिला है. विभाग ने अपने स्तर से उस महिला सिपाही को ढूंढने की कोशिश की. अब ट्रेंड महिला सिपाही के पांच माह से गायब रहने पर कई […]
रांची : जैप की महिला सिपाही अनिता केरकेट्टा बगैर किसी सूचना के सात जून, 2014 से डय़ूटी से गायब है. पांच माह के बाद भी उसका सुराग नहीं मिला है. विभाग ने अपने स्तर से उस महिला सिपाही को ढूंढने की कोशिश की. अब ट्रेंड महिला सिपाही के पांच माह से गायब रहने पर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं.
वह हर प्रकार के हथियार चला सकती हैं आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं वह किसी संगठन के चंगुल में न फंस गयी हो. हालांकि विभाग ने अनिता के घर व ससुराल के पते पर पत्र भेज कर पक्ष रखने का निर्देश दिया था, लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं आया. अनिता केरकेट्टा के पति दिलीप कुमार गोप ने पत्नी के गुम होने की पुष्टि की है. जैप के समादेष्टा ने अनिता को सात दिन का समय दिया है. जवाब नहीं देने पर महिला सिपाही को बरखास्त कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement