रांची: निगरानी ब्यूरो शुक्रवार को विधायक नलिन सोरेन को विशेष अदालत में पेश करेगी. नलिन सोरेन के खिलाफ गत 12 जुलाई को न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. श्री सोरेन पर बीज और कृषि उपकरण खरीद में हुए करीब 46 करोड़ की गड़बड़ी में शामिल होने का आरोप है.
निगरानी ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक शुक्रवार को नलिन सोरेन को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल नलिन सोरेन निगरानी की हिरासत में रहेंगे. निगरानी के अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार को दिन में सुप्रीम कोर्ट से निर्देश मिला कि नलिन सोरेन पुलिस के समक्ष सरेंडर करें. जहां से पुलिस उन्हें विधानसभा मतदान करवाने के लिए ले जाये. तब नलिन सोरेन ने सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की. सूत्रों के अनुसार नलिन सोरेन ने अपने सरेंडर करने की जानकारी निगरानी के अफसरों को दी.
नलिन सोरेन पहले से सर्किट हाउस में थे. जहां पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर केस के अनुसंधानक निगरानी डीएसपी शैलेंद्र वर्णवाल वहां पहुंचे. इसके बाद उन्हें जगन्नाथपुर थाना ले जाया गया. जहां डीएसपी के समक्ष नलिन सोरेन ने सरेंडर कर दिया.