रांची: सरकार द्वारा विश्वासमत हासिल कर लेने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कहा कि सदन के अंदर उन्होंने जो किया, कानून के अनुसार ही किया. जो उचित हो सकता था, वही किया. स्पीकर के फैसले पर भाजपा द्वारा सवाल उठाये जानने पर श्री सिंह ने कहा कि वह शुरू से कह रहे हैं कि उंगली उठानेवाले उठाते रहे. सदन के अंदर वह स्पीकर की भूमिका में थे. एक स्पीकर निष्पक्ष होकर जो कर सकता था, वही किया. सावना के संबंध में उनके फैसले पर उन्होंने कहा : जो देना था, वह दे दिया.
निजामुद्दीन की सदस्यता रद्द करने का पत्र मिला है : झाविमो विधायक निजामुद्दीन अंसारी द्वारा सदन से बाहर रहने के मुद्दे पर स्पीकर ने कहा कि झाविमो के विधायक फूलचंद ने उनकी सदस्यता रद्द करने से संबंधित पत्र दिया है. इस पर क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके लिए पत्र विधानसभा सचिव को दे दिया गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
आगे-आगे देखिए होता है क्या : कांग्रेस द्वारा कहा गया है कि सीपी सिंह पूरे सत्र में स्पीकर रहे, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, इस पर श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस का यह बड़प्पन है, पर वह पद पर रहेंगे या नहीं, इस पर जल्द निर्णय लेंगे. आगे-आगे देखिए होता है क्या. श्री सिंह ने अपनी तुलना सोमनाथ चटर्जी से करने पर कहा कि उनके आगे वह अपने आपको कहीं नहीं पाते.