35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया डीएसपी के क्षत्राधिकार से दो थाना कम किये गये

रांची: हटिया डीएसपी निशा मुर्मू के क्षेत्राधिकार से नामकुम और और टाटीसिलवे थाना छीन लिये गये हैं. दोनों थानों की जिम्मेवारी मुख्यालय डीएसपी दो मुकेश कुमार को दी गयी है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि हटिया डीएसपी का क्षेत्राधिकार काफी बड़ा था. इससे विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न […]

रांची: हटिया डीएसपी निशा मुर्मू के क्षेत्राधिकार से नामकुम और और टाटीसिलवे थाना छीन लिये गये हैं. दोनों थानों की जिम्मेवारी मुख्यालय डीएसपी दो मुकेश कुमार को दी गयी है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. एसएसपी ने बताया कि हटिया डीएसपी का क्षेत्राधिकार काफी बड़ा था. इससे विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती थी. लंबित केसों की संख्या भी बढ़ गयी थी. इसे देखते हुए हटिया डीएसपी के क्षेत्राधिकार से दो थाना क्षेत्र कम किये गये हैं. एसएसपी ने बताया कि यह व्यवस्था अस्थायी है. अपने क्षेत्राधिकार से जब दो थाना क्षेत्र से हटाये जाने की जानकारी हटिया डीएसपी को मिली, तब उन्होंने कुछ सीनियर आइपीएस अफसरों से फोन कर विरोध भी किया. खबर है कि हटिया डीएसपी छुट्टी पर भी जा सकती हैं. मामले में पक्ष लेने पर डीएसपी ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई लिखित जानकारी नहीं मिली है. उल्लेखनीय है कि हटिया डीएसपी के क्षेत्राधिकार में धुर्वा, जगन्नाथपुर, तुपुदाना ओपी, अरगोड़ा थाना, डोरंडा थाना, नामकुम और टाटीसिलवे थाना थे. हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में बाइक चोरी से संबंधित केस भी विशेष प्रतिवेदित (एसआर) होने लगे हैं. एसआर केस का सुपरविजन डीएसपी रैंक के अधिकारियों को करना था. नामकुम और टाटीसिलवे दो ग्रामीण थाने हटिया डीएसपी के पास थे. इन दोनों थानों में दर्ज बाइक चोरी से संबंधित दर्ज केस का भी सुपरविजन हटिया डीएसपी को करना पड़ रहा था. इस कारण हटिया डीएसपी का काम बढ़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें