फोटो : 19खूंटी. नववर्ष शुरू होते ही पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक जनवरी को पंचघाघ, हिरणी व रानी फॉल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मुरहू प्रखंड के पंचघाघ व रानी फॉल में मेला सा नजारा था. कुछ लोग घर से खाना लेकर आये थे, तो कुछ फॉल के समीप खाना बनाते नजर आये. वहीं कई लोगों ने पिकनिक स्पॉट पर लिट्टी-चोखा का लुत्फ उठाया. फिल्मी गीतों की धुन पर युवकों ने जम कर नृत्य किया. रांची समेत आसपास के शहरों से भी लोग पिकनिक मनाने आये थे. पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के भी इंतजाम किये गये थे. देर शाम तक लोग पिकनिक का आनंद लेते देखे गये. जनवरी माह में हर साल छुट्टी के दिन पिकनिक स्पॉटों पर काफी भीड़ रहती है. दूसरे राज्यों से भी लोग यहां घुमने आते हैं. कार्ड व गिफ्ट की खूब हुई बिक्री : खूंटी में नववर्ष के पहले दिन कार्ड व गिफ्ट की खूब बिक्री हुई. लोगों ने दोस्तों व अपने सगे संबंधियों के लिए शुभकामना संदेश कार्ड व गिफ्ट खरीदा. नववर्ष को लेकर दुकानदारों ने भी नया स्टॉक मंगाया था. वहीं खूंटी में मनपसंद कार्ड व गिफ्ट नहीं मिलने पर युवकों ने रांची जाकर खरीदारी की. लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर या एसएमएस के जरिये नये साल की बधाई दी.
पिकनिक की मस्ती में डूबे लोग…ओके
फोटो : 19खूंटी. नववर्ष शुरू होते ही पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक जनवरी को पंचघाघ, हिरणी व रानी फॉल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. मुरहू प्रखंड के पंचघाघ व रानी फॉल में मेला सा नजारा था. कुछ लोग घर से खाना लेकर आये थे, तो कुछ फॉल के समीप खाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement