17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य जांच के लिए आसाराम को एम्स लाया गया

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचेनयी दिल्ली. आसाराम बापू को गुरुवार को सुबह कड़ी सुरक्षा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया, जहां जोधपुर बलात्कार मामले में उनकी जमानत की अर्जी के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मेडिकल बोर्ड उनका परीक्षण करेगा. आसाराम सितंबर 2013 से जेल में […]

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल पहुंचेनयी दिल्ली. आसाराम बापू को गुरुवार को सुबह कड़ी सुरक्षा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान लाया गया, जहां जोधपुर बलात्कार मामले में उनकी जमानत की अर्जी के सिलसिले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद मेडिकल बोर्ड उनका परीक्षण करेगा. आसाराम सितंबर 2013 से जेल में हैं. उनके समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे, जिन्हें काबू करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किये गये थे. शीर्ष अदालत ने 15 अक्तूबर को एम्स के निदेशक से कहा था कि वह मेडिकल रिपोर्ट की समीक्षा के लिए चिकित्सा बोर्ड का गठन करें और अगर जरूरत हो तो आसाराम का मुआइना भी करें, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें जोधपुर बलात्कार मामले में अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए या नहीं. आसाराम की एक महिला अनुयायी ने एम्स में कहा, ‘हम आसाराम बापू के दर्शन करने के लिए सबेरे ही नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गये थे. एक लडकी के आरोप लगाने से बाकियों का भरोसा नहीं टूट सकता.’ सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम के परीक्षण के लिए पहले तीन दिसंबर की तारीख मुकर्रर की थी, लेकिन आसाराम के सड़क मार्ग से यात्रा करने से इनकार करने के कारण इसे टाल दिया गया. इससे पूर्व आसाराम ने उच्चतम न्यायालय में एक अर्जी दी थी और जोधपुर के एक अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल की थी, जिसमें उन्हें तंत्रिका शूल से पीडि़त बताते हुए सर्जरी की सलाह दी गयी थी. कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका नामंजूर करते हुए एम्स के मेडिकल बोर्ड से ताजा मेडिकल रिपोर्ट मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें