रांची: ट्रैफिक पुलिस अब वाहनों के दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस की जांच नहीं करेगी. इस संबंध में एसएसपी प्रभात कुमार ने आदेश जारी किया है. इसकी प्रति यातायात-व्यवस्था से जुड़े सारे पुलिस पदाधिकारियों और आरक्षियों को भी भेज दी गयी है. वाहनों की जांच के लिए समय-समय पर एसएसपी या ट्रैफिक एसपी के द्वारा आदेश दिये जाने के बाद पुलिस पदाधिकारी वाहनों के दस्तावेजों की जांच करेंगे. वाहनों की जांच निर्धारित अवधि तक के लिए ही होगू.
अपने आदेश में एसएसपी ने आठ बिंदु बताये हैं. आदेश में दिये गये बिंदुओं का पालन नहीं करनेवाले पुलिस पदाधिकारी व आरक्षी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि यातायात पोस्ट पर प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी व आरक्षी खुले स्थान में कुरसी, बेंच व मोटरसाइकिल पर न बैठे. वे केवल यातायात पोस्ट पर बने पोस्ट के भीतर ही बैठें. यातायात पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी केवल ट्रैफिक को सुगम बनाने का कार्य करेंगे. ध्यान रहे यातायात-व्यवस्था में लगे पुलिस पदाधिकारी व आरक्षी अपने पोशाक को साफ -सुथरा रखें.
तत्काल चालान नहीं कटेंगे: पुलिस उपाधीक्षक, यातायात एक व दो के द्वारा परिवहन विभाग से संबंधित बड़े वाहनों का चालान तत्काल नहीं काटे जायेंगे.
शालीनता से काम ले यातायात पुलिस
एसएसपी ने कहा है कि यदि किसी वाहन चालक के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उन्हें शालीनता के साथ यातायात नियमों की जानकारी देकर जाने दें. पुलिस पदाधिकारी पूरी मुस्तैद से व आम जनता के साथ कुशल व्यवहार अपनाये.