रांची/हटिया: राज्य के डीजीपी राजीव कुमार से लेकर थानेदार तक मंगलवार की रात सड़क पर थे. सभी थानों की गश्ती अलर्ट थी और थानेदार सतर्क थे.
इसके बावजूद जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया चौक स्थित रोहित इंटरप्राइजेज दुकान में मंगलवार की रात 75 हजार नकदी सहित तीन लाख रुपये के सामान की चोरी हो गयी. चोरी दुकान के छत पर लगी शीट को तोड़ कर की गयी. मामले को लेकर बुधवार को दुकान के संचालक रोहित कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों का सुराग लगाने में जुट गयी है. सामान की बरामदगी का प्रयास शुरू कर दिया गया, लेकिन जगन्नाथपुर पुलिस को सफलता नहीं पायी.
अपर हटिया निवासी रोहित कुमार के अनुसार वह दुकान बंद कर बीती रात घर चले गये थे. कलेक्शन में मिले 75 हजार रुपये गलती से वह दुकान में ही छोड़ कर चले गये थे. बुधवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोला, तो चोरी की जानकारी मिली. दराज का लॉक भी टूटा मिला. दुकान से नल, शॉवर व मोटर इत्यादि भी गायब थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची. बाद में जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया. थानेदार रतन कुमार ने बताया कि इस घटना का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
सभी थाना की पुलिस थी अलर्ट पर
उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार की रात जब डीजीपी विभिन्न थानों का औचक निरीक्षक कर रहे थे. तब एसएसपी प्रभात कुमार ने टेट्रा कंट्रोल से सभी संबंधित थानेदार और गश्ती पार्टी को यह निर्देश दिया था कि वे अलर्ट रहें. सभी गश्ती पार्टी को अलग-अलग क्षेत्र में सतर्क रहने का निर्देश दिया था. पुलिस के अलर्ट होने के बावजूद चोरी की घटना घटी.
15 माह पहले भी हुई थी चोरी
बताया जाता है कि 15 माह पूर्व भी रोहित इंटरप्राइजेज दुकान में चोरी की घटना घटी थी. घटना के बाद चोरी का माल सहित ऑटो हटिया चांदनी चौक स्थित टीओपी परिसर में बरामद किया गया था. भाजपा नेता अजय नाथ शाहदेव भी घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने स्थानीय पुलिस से नियमित गश्ती की मांग की है.
हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं
30 दिसंबर: लालपुर थाने की बाउंड्री से सटी दुकान से नकद 64 हजार से अधिक की चोरी.
28 दिसंबर : सदर थाना क्षेत्र के भरमटोली निवासी भाजपा नेता नवेंदु उपाध्याय के घर से 64 हजार नकद सहित लाखों के जेवरात की चोरी.
28 दिसंबर: चुटिया निवासी व्यवसायी हरभजन सिंह ने थाना में 19 नकद सहित सामान चोरी होने की केस दर्ज करायी.
एक नवंबर: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू, साकेत विहार निवासी के घर से नकदी सहित सामान की चोरी.
दो नवंबर: तुपुदाना के बसारगढ़ में काली सिंह के घर पांच लाख के जेवरात व 40 हजार रुपये नकद.
दो नवंबर: तुपुदाना के एंसिलरी इंडस्ट्रियल एरिया निवासी पुरन राम के घर से नकदी सहित दो लाख के गहनों की चोरी.
दो नवंबर: एंसिलरी चौक निवासी महावीर साहू के किरायेदार के घर से करीब पांच लाख रुपये के समान की चोरी.
तीन नवंबर: हिंदपीढ़ी में कमला लॉज के समीप अंशुमन भारती के घर से बाइक सहित लाखों के सामान की चोरी.
चार नवंबर: चेशायर होम रोड स्थित राधा-रानी फ्लैट निवासी बीआइटी के प्रोफेसर शशांक पुष्कर के घर चोरी.
चार नवंबर: हटिया स्थित रिवर व्यू होटल से चार लाख रुपये नकद की चोरी.
पांच नवंबर: लोअर चुटिया निवासी विनोद अग्रवाल के घर से दो लाख रुपये के जेवरात व 80 हजार नकद की चोरी.
पांच नवंबर: थड़पखना स्थित पिंकी ज्वेलर्स से तीन लाख रुपये के गहने की चोरी.
30 नवंबर: एयरपोर्ट रोड स्थित चार फ्लैट में एक ही रात 50 लाख से अधिक के सामान की चोरी.