खूंटी: आप सबों के हाथ में जिले का भविष्य है. पहले क्या हुआ, उससे मतलब नहीं. आज राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार है. लक्ष्य सिर्फ विकास है. विकास निचले स्तर से शुरू हो, ताकि कोई गरीब न रहे. उक्त बातें मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. वे बुधवार को खूंटी के सर्किट हाउस में जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि डीसी व अन्य अधिकारी प्रखंडों में जनता दरबार लगाये. ग्रामीणों को उनका हक दिलाये.
अधिकारी सिर्फ टेंडर निकालने में दिलचस्पी न दिखाये, बल्कि योजना को ससमय पूरा कर धरातल पर उतारे. योजना का एमबी ससमय बनाये. चालू वित्तीय वर्ष की राशि का पूरा-पूरा उपयोग हो. अधिकारी कोई ऐसा काम न करें, जिससे गरीबों को परेशानी हो. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. अच्छा कार्य करनेवाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जायेगा.
बैठक का संचालन डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री ने किया. इस अवसर पर एसपी सुदर्शन मंडल, डीडीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसडीओ घोलप रमेश गोरख, डीएफओ केके त्रिपाठी, एसी शशिधर मंडल, एनडीसी राजीव कुमार, सीएस डॉ दिलीप सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप, डीएसपी रवींद्र कुमार, लाल सिंह कुरील, विलियम कुजूर, डॉ राजेश, नमिता बाखला, राकेश कुमार, विनय कुमार, रंजीता टोप्पो, चंद्रशेखर, एडमंड मिंज, नीलम आयलिन टोप्पो, प्रवीण कुमार, कानूराम नाग, विनय लकड़ा आदि उपस्थित थे.
एनएच अधिकारियों की ली क्लास
बैठक में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा एनएच विभाग के अधिकारियों को तलब किया.पूछा कि बाजारटांड़ के समीप सड़क व पुलिया अधूरी क्यों है? लोग सड़क दुर्घटना में मर रहे हैं. यह किसकी गलती है? मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि छह जनवरी से काम शुरू करें, अन्यथा संवेदक पर एफआइआर करें. संवेदक के खिलाफ सड़क दुर्घटना के कई लोगों के मरने के बाबत हत्या का मामला भी दर्ज करने को कहा. मौके पर अधिकारियों ने उक्त तिथि से हरहाल में अधूरी सड़क व पुलिया के निर्माण कार्य को शुरू करने का आश्वासन मंत्री को दिया.