रांची: मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी कॉरकेड लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह पहले भी जब मंत्री थे, तो कभी कॉरकेड में नहीं जाते थे. न ही उनके काफिले में हूटर बजता था.
वह खुद इसे पसंद नहीं करते. वह एक आम जनता की तरह रहना चाहते हैं न कि मंत्री की तरह. जनता बन कर जनता के लिए काम करते रहेंगे.