35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षार्थियों की चलेगी विशेष कक्षा

रांची: मैट्रिक परीक्षा 2015 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए शिक्षा विभाग क्रैश कोर्स (विशेष कक्षा) चलायेगा. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों का 19 […]

रांची: मैट्रिक परीक्षा 2015 में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए शिक्षा विभाग क्रैश कोर्स (विशेष कक्षा) चलायेगा. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की.

बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों का 19 से 23 जनवरी तक टेस्ट लिया जाये. टेस्ट में 40 फीसदी से कम अंक लानेवाले विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह तक क्रैश कोर्स (विशेष कक्षा) चलाया जायेगा. इसके बाद फिर से परीक्षार्थियों का टेस्ट लिया जायेगा. टेस्ट में बेहतर नहीं करनेवाले विद्यार्थियों के लिए फिर से क्रैश कोर्स (विशेष कक्षा) चलेगा.

शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक तैयारी करने का भी निर्देश दिया. टेस्ट को लेकर प्रश्नपत्र तैयार करने के लिए विभाग द्वारा विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम तैयार की गयी है. शिक्षा विभाग द्वारा डीइओ कार्यालय को प्रश्न उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट को लेकर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक जेपी लकड़ा, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रभारी नोडल पदाधिकारी अरविंद विजय विलुंग समेत विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.

जैक ने जारी किया मॉडल प्रश्न पत्र

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2015 के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया है. मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए गणित, भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान का मॉडल प्रश्नपत्र जारी किया गया है. इंटर में कला संकाय के इतिहास, भूगोल व राजनीति शास्त्र का व वाणिज्य संकाय के एकाउंट, बिजनेस मैथमेटिक्स व बिजनेस स्टडी विषय का मॉडल प्रश्नपत्र जारी किया गया है. परीक्षार्थी इसे जैक के वेबसाइट 666.Aूं.ल्ल्रू.्रल्ल पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें