24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोड़-तोड़ में जुटा सत्ता पक्ष

रांची: राज्य सरकार की अग्निपरीक्षा 18 जुलाई को होगी. इस दिन सरकार को सदन में बहुमत हासिल करना है. बहुमत को लेकर सत्ता पक्ष पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहा है. हालांकि इसके लिए जोड़-तोड़ में जुट गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह व अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को दिन भर […]

रांची: राज्य सरकार की अग्निपरीक्षा 18 जुलाई को होगी. इस दिन सरकार को सदन में बहुमत हासिल करना है. बहुमत को लेकर सत्ता पक्ष पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहा है. हालांकि इसके लिए जोड़-तोड़ में जुट गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह व अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को दिन भर आंकड़ों के हिसाब-किताब में लगे रहे. सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष को तोड़ने में जुटे हैं. विपक्ष की कमजोर कड़ियों पर खास नजर रखी जा रही है. झामुमो के एक नेता ने बताया कि पार्टी चाहती है कि सरकार को ज्यादा से ज्यादा विधायकों का समर्थन मिले.

खबर है कि भाजपा के विधायकों पर सत्ता पक्ष की नजर है. भाजपा से निलंबित विधायक बैद्यनाथ राम पार्टी से असंतुष्ट हैं. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी उनका निलंबन वापस नहीं लेती, तो वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. झामुमो के विधायक बैद्यनाथ राम से लगातार संपर्क में हैं. कांग्रेस के कुछ नेता झाविमो विधायक निजामुद्दीन अंसारी और चंद्रिका महथा से भी बात कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, झामुमो विधायक मथुरा महतो और कांग्रेस विधायक मन्नान मल्लिक ने 14 जुलाई को जेल में बंद झाविमो विधायक ढुल्लू महतो से मुलाकात की थी. हालांकि झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अपने विधायकों को लेकर आश्वस्त हैं. पार्टी ने विश्वास मत के विरोध में वोटिंग करने के लिए ह्विप जारी कर दिया है.

निर्दलीयों को मनाने में जुटे
उधर, मंत्री पद की मांग पर अड़े निर्दलीयों को मनाने में मंत्री राजेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी जुट गये हैं. इसके लिए दोनों ने मंगलवार को आपस में मंत्रणा की. इसके बाद अन्नपूर्णा देवी ने बंधु तिर्की से बात की. अन्नपूर्णा देवी ने बंधु को भरोसा दिलाया कि छोटे दलों और निर्दलीयों के साथ अन्याय नहीं होगा. सबको वाजिब हक मिलेगा. बंधु तिर्की ने उनसे कहा कि विश्वास मत के दौरान वह सरकार के पक्ष में ही वोट करेंगे, लेकिन कैबिनेट में जगह देने की मांग पर अड़े रहे.

सत्ता पक्ष
झामुमो के नेताओं की भाजपा के कुछ विधायकों पर नजर, बैद्यनाथ राम से संपर्क में हैं

कांग्रेस-झामुमो के नेता झाविमो के दो विधायकों से बात कर रहे हैं

झाविमो विधायक ढुल्लू महतो से मिल चुके हैं झामुमो और कांग्रेस के विधायक

झामुमो के विधायकों की दिन के 11 बजे शिबू सोरेन के आवास पर बैठक होगी
रात को होटल चाणक्या में कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी

विपक्ष

भाजपा : मंगलवार देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. इसमें विश्वासमत के विरोध वोटिंग करने का फैसला किया गया. इसके लिए पार्टी ह्विप जारी करेगी

झाविमो : जेवीएम पहले ही विपक्ष में वोट देने के लिए ह्विप जारी कर चुका है

आजसू : आजसू पार्टी विपक्ष में वोट करेगी. पार्टी ने बुधवार को विधायकों की बैठक बुलायी है

जदयू : जदयू की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही विपक्ष में बैठने की घोषणा कर चुके हैं

सीपी सिंह दे सकते हैं इस्तीफा
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह 18 जुलाई की सुबह या इससे पहले इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि इस बारे में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बताया. इधर मंत्री राजेंद्र सिंह ने मंगलवार को उनसे मुलाकात की. बताया गया कि उन्होंने स्पीकर से विश्वासमत के पूर्व इस्तीफा देने का आग्रह किया. इस बीच अध्यक्ष मंगलवार को विधानसभा गये और कार्यालय के कामकाज निबटाये.

समर्थन करेंगे निर्दलीय पर चाहिए मंत्री पद
छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों में से किसी एक को मंत्री बनाने की मांग को लेकर बंधु तिर्की के नेतृत्व में हरिनारायण राय, चमरा लिंडा और अरूप चटर्जी अड़े हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री के साथ दोनों मंत्री राजेंद्र सिंह व अन्नपूर्णा देवी ने बैठक की. दोनों मंत्रियों को निर्दलीयों को समझाने का जिम्मा दिया गया. दोनों मंत्रियों ने आपस में मंथन करने के बाद बंधु तिर्की से बात की. अन्नपूर्णा देवी ने बंधु को भरोसा दिलाया कि छोटे दलों और निर्दलीयों के साथ अन्याय नहीं होगा. सबको वाजिब हक मिलेगा. बंधु तिर्की ने उनसे कहा कि विश्वास मत के दौरान वह सरकार के पक्ष में ही वोट करेंगे, लेकिन कैबिनेट में जगह देने की मांग पर अड़े रहे.

होटल रॉयल रिट्रीट बुक कराया, फिर रद्द किया
सूत्रों के अनुसार, सत्ता पक्ष की ओर से बूटी मोड़ स्थित होटल द रॉयल रिट्रीट बुक कराया गया था. झामुमो के एक नेता ने पूरा होटल बुक कराया था. यहां झामुमो विधायकों के रुकने की बात थी, पर देर रात बुकिंग रद्द कर दी गयी.

विश्वास मत में छोटे दल व निर्दलीय सरकार को समर्थन देंगे. लेकिन हमें हमारा हक देना होगा. किसी एक को मंत्री नहीं बनाया गया, तो झारखंड में नये अध्याय की शुरुआत होगी. कांग्रेस, झामुमो, राजद और छोटे दल व निर्दलीयों की चतुभरुज सरकार में स्वविवेक से सबके हक का फैसला होना ही चाहिए. बंधु तिर्की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें