रांची: माले केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कई कद्दावर नेताओं की बुरी तरह पराजय और मात्र भाजपा को 37 सीटें मिलना इस बात का प्रमाण है कि झारखंड की जनता का किसी पार्टी के प्रति झुकाव नहीं है, बल्कि वह केवल चेतावनी दे रही है.
बाबूलाल मरांडी को उन्होंने भाजपा की बी टीम की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि वह विधायक रह कर जनता की जिस आवाज का प्रतिनिधि बने हुए थे, विधायक ना रहते हुए भी जनता के सवालों पर लड़ाई लड़ेंगे. माले नए साल में 16 जनवरी को बगोदर में महेंद्र सिंह का शहादत दिवस मनायेगा.
सोमवार को माले के पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को माले के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद, केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद सिंह और अनंत प्रसाद गुप्ता तथा नव निर्वाचित विधायक राजकुमार यादव ने संबोधित किया़ माले विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा झारखंड की जमीन-खनिज लूटने को लालायित है. कॉरपोरेटों के धन से सत्ता हासिल करने वाली यह पार्टी जनता को अगर रोजगार मुहैया नहीं करायी, खली पड़ी रिक्तियों को नहीं भरा, तो सदन के अंदर और बाहर लड़ाई होगी.
राज्य सचिव ने कहा कि इस बार का चुनाव परिणाम 14 साल में संचालित झारखंड की सत्ता के खिलाफ जनता की नाराजगी है़ चुनाव पूर्व बड़े पैमाने पर दल-बदल का सहारा लेने के बावजूद भी आजसू जैसी अवसरवादी पार्टी से समझौता कर भाजपा मात्र बहुमत का आंकड़ा जुटा सकी़.