दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन फोटो 29 एस आई एम बानो , बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के एसएस उच्च विद्यालय मैदान में नेहरू युवा केंद्र बानो के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बानो पंचायत के मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक उपस्थित थे. विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता में तीरंदाजी में सुशेरसन तोपनो ने 30 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं सुरेंद्र सिंह 20 अंक लाकर दूसरा व सूरज बड़ाइक ने 10 अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी, दूसरा कौशल्या कुमारी, बहालेन बुढ़ तीसरा, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में शांति लुगून, दीक्षा कुमारी, गीता कुमारी, 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में देवर्षि बड़ाइक, पोलीकॉर्प लुगून, विनोद कुल्लु, 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में जुएल लुगून, गौतम चीक बाड़ाइक, आसिम डुंगड़ुंग, 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पितरुस लुगून, विकास प्रधान, संजय लुगून को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता में सनराइज यूथ क्लब जराकेलनें यूथ क्लब बानो को 1-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिशु यूथ क्लब बुम्बुलड़ा को यूथ क्लब तेतरटोली नें 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता को मुख्य अतिथि के द्बारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार साहू, शंकर सिंह, बुध्देश्वर सिंह, तुरतन कडुंलना व रोशन कडुंलना की अहम भूमिका रही.
BREAKING NEWS
सुशेरसन तोपनो को प्रथम स्थान मिला
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन फोटो 29 एस आई एम बानो , बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के एसएस उच्च विद्यालय मैदान में नेहरू युवा केंद्र बानो के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बानो पंचायत के मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक उपस्थित थे. विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement