21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को सही परिवेश दें : कार्डिनल

फोटो सुनीलमसीही विश्वासियों ने मनाया पवित्र परिवार का पर्वसंवाददाता रांची मसीही विश्वासियों ने रविवार को पवित्र परिवार का पर्व मनाया़ संत मरिया महागिरजाघर में हुई समारोही मिस्सा में मुख्य अनुष्ठाता, कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि एक सुगठित और अनुशासित परिवार से ही एक सुगठित और अनुशासित समाज व राज्य का निर्माण संभव है़ […]

फोटो सुनीलमसीही विश्वासियों ने मनाया पवित्र परिवार का पर्वसंवाददाता रांची मसीही विश्वासियों ने रविवार को पवित्र परिवार का पर्व मनाया़ संत मरिया महागिरजाघर में हुई समारोही मिस्सा में मुख्य अनुष्ठाता, कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि एक सुगठित और अनुशासित परिवार से ही एक सुगठित और अनुशासित समाज व राज्य का निर्माण संभव है़ माता-पिता अपने बच्चों की सही परवरिश दें और उनके लिए समय निकालें़ ईश्वर का आ ान है कि हर मसीही परिवार पवित्र हो और एक-दूसरे के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभायें. हर परिवार ईश्वर की योजना पहचानें़ उन्होंने कहा कि इस समय लोग सांसारिकता में फंस रहे हैं़ आत्म केंद्रित हो रहे हैं. जिम्मेवारियों से बचना चाहते हैं़ परिवारों का विघटन हो रहा है़ ये सब बातें उचित नहीं हैं़ इनसे बचने की आवश्यता है़ मिस्सा समारोह में पल्ली पुरोहित फादर अजय लकड़ा, फादर मेडार्ड, फादर लियो भी उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें