एजेंसियां, मथुरा मथुरा से सांसद हेमा मालिनी साइबर क्र ाइम का शिकार हो गयी हैं. साइबर अपराधियों ने तकनीक प्रयोग से हेमा को मिनी स्कर्ट और टीशर्ट पहना दिया. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हेमा मालिनी को ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी. फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों दुबई में हैं. उनको जनवरी के पहले हफ्ते में मथुरा आना है. इसी बीच दुबई की सैर में ही एक फोटो ने हेमा को हैरत में डाल दिया. जींस की मिनी स्कर्ट, टाइट टीशर्ट और पीले शू में अपनी कैटवॉक करती तसवीर देख हेमा के होश उड़ गये. इस फोटो में हेमा को सफेद रंग की घड़ी लगाये दिखाया गया है.हेमा ने दी सफाईदेखते ही देखते यह फोटो फेसबुक और वाट्सएप पर वायरल हो गयी. सियासत से जुड़े लोग तो इस फोटो को खूब शेयर करने लगे. कुछ ही देर में हेमा मालिनी के समर्थकों ने वह फोटो इंटरनेट पर ढूंढ़ निकाली जिसके जरिये हेमा की फर्जी फोटो बनायी गयी थी. बाद में हेमा समर्थकों ने असली फोटो लोगों को भेजते हुए सफाई देनी शुरू कर दी कि हेमा के खिलाफ साजिश रची जा रही है. शाम होते-होते मिनी स्कर्ट और पीले शू वाली फोटो वायरल होते-होते हेमा के पास भी पहुंच गयी. इसके बाद हेमा मालिनी ने ट्वीट कर यह बताया कि इस तरह के कपड़े तो मैने युवा अवस्था में भी नहीं पहने. बकौल हेमा वह खुद इस फोटो को देख कर हैरान हैं. इस ट्वीट के साथ हेमा ने बुर्जखलीफा के साथ अपनी तसवीर भी पोस्ट की है. हेमा मालिनी का ट्वीट किया, ये क्या फोटो है मेरी मिनी स्कर्ट में! प्लीज! यह पूरी तरह से काल्पनिक फोटो है. मैने कभी ऐसी कोई चीज नहीं पहनी. मैने युवा अवस्था में भी ऐसे परिधान नहीं पहने. सफेद घड़ी और पीले शू मेरे लिए आश्चर्यजनक हैं.
हेमा मालिनी की स्कर्ट में फरर्जी तसवीर वायरल
एजेंसियां, मथुरा मथुरा से सांसद हेमा मालिनी साइबर क्र ाइम का शिकार हो गयी हैं. साइबर अपराधियों ने तकनीक प्रयोग से हेमा को मिनी स्कर्ट और टीशर्ट पहना दिया. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हेमा मालिनी को ट्विटर पर सफाई देनी पड़ी. फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी इन दिनों दुबई में हैं. उनको […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement