सिमडेगा: सदर थाना क्षेत्र के भेलवाडीह में नक्सलियों ने रिलायंस कम्यूनिकेशन द्वारा लगाये गये मोबाइल टावर को उड़ा दिया. नक्सलियों ने वहां पर रखे जेनेरेटर व बैटरी को आग के हवाले कर दिया. इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हो गया. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात 20-25 की संख्या में हथियार से लैस नक्सली मोबाइल टावर के निकट पहुंचे व बम का धमाका किया. इससे टावर के सेफ्टी के लिये बनायी गयी दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी.
नक्सलियों ने जेनेरेटर व बैटरी में आग लगा दी. जिसमें दोनों सामान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गये.
माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया: एसपी
एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि भाकपा माओवादी संगठन इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इसमें खुदी मुंडा व दीपक तिलक मैन का दस्ता शामिल था. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज होगी. उन्होंने कहा कि मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त करने से आम आदमी को ही नुकसान होगा. उक्त क्षेत्र के ग्रामीण अब मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पायेंगे. एसपी ने कहा कि आम आदमी को सहयोग करने की बात करने वाले नक्सली खुद ही आम आदमी को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं.