संवाददाता, रांची केंद्रीय सरना समिति की आपात बैठक शनिवार को कचहरी परिसर स्थित मुख्यालय में हुई. इसमें धर्मगुरु बंधन तिग्गा के विकास भारती द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होने की निंदा की गयी. अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, सत्यनारायण लकड़ा, संदीप उरांव, कृष्ण्कांत टोप्पो, बाना मुंडा व अन्य ने कहा कि गैरआदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने दोहरी नीति अपनायी. शुक्रवार को वह गैरआदिवासी मुख्यमंत्री बनाये जाने के विरोध में आदिवासी संगठनों के विरोध जुलूस में शामिल हुए, वहीं शाम को विकास भारती द्वारा नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल हुए. इससे आदिवासी संगठनों का अपमान हुआ है. इसके मद्देनजर आदिवासियों की महापंचायत बुला कर उन्हें समाज से बहिष्कृत किया जायेगा. बैठक में बाना मुंडा, बलकू उरांव, करमा उरांव, सुखदेव उरांव, सतीश प्रधान, निर्मल पाहन, सुरेश कुमार, मुन्ना टोप्पो, जयंत टोप्पो, रंजीत टोप्पो, भगत उरांव, धर्मवीर उरांव, देवा उरांव व अन्य शामिल थे.आदिवासी सीएम के लिए दबाव बनाने गये थे : बंधन तिग्गाइधर, धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि वह शुक्रवार को आदिवासी विधायकों से मिलने और आदिवासी मुख्यमंत्री के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से विकास भारती के कार्यक्रम में गये थे. वहां उन्होंने सांसद सुदर्शन भगत, विधायक गंगोत्री कुजूर, लुईस मरांडी, शिवशंकर उरांव, दिनेश उरांव, रामकुमार पाहन, हरिकृष्णा सिंह व कमल किशोर भगत से इस संबंध में चर्चा की. वे नेता पार्टी लाइन से बंधे हैं. उस मुलाकात को बिना उनसे कोई बात किये गलत रंग देने का प्रयास किया गया है.
BREAKING NEWS
धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने दोहरी नीति अपनायी : केंद्रीय सरना समिति
संवाददाता, रांची केंद्रीय सरना समिति की आपात बैठक शनिवार को कचहरी परिसर स्थित मुख्यालय में हुई. इसमें धर्मगुरु बंधन तिग्गा के विकास भारती द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों के सम्मान समारोह में शामिल होने की निंदा की गयी. अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, सत्यनारायण लकड़ा, संदीप उरांव, कृष्ण्कांत टोप्पो, बाना मुंडा व अन्य ने कहा कि गैरआदिवासी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement