Advertisement
नेशनल शूटिंग में भाग लेगी तारा
नेशनल गेम्स-2015 की चयनित झारखंड के राइफल शूटर्स के नाम की सूची की गयी जारी रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव नेशनल गेम्स-2015 में आयोजित होनेवाली राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगी. शुक्रवार को झारखंड राइफल संघ की ओर से नेशनल गेम्स में शामिल होनेवाले संभावित झारखंड के राइफल शूटर्स के नामों की सूची जारी […]
नेशनल गेम्स-2015 की चयनित झारखंड के राइफल शूटर्स के नाम की सूची की गयी जारी
रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव नेशनल गेम्स-2015 में आयोजित होनेवाली राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगी. शुक्रवार को झारखंड राइफल संघ की ओर से नेशनल गेम्स में शामिल होनेवाले संभावित झारखंड के राइफल शूटर्स के नामों की सूची जारी की गयी है. इसमें झारखंड की 10 शूटर्स को शामिल किया गया है.
तारा महिलाओं की 10 मीटर की राइफल शूटिंग स्पर्धा में भाग लेंगी. संघ के महासचिव उत्तम चंद ने बताया कि नेशनल गेम्स के लिए संघ की ओर से जिन खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी है, उनमें 10 मीटर महिलाओं की स्पर्धा के लिए अंजली दास व तारा शाहदेव, 10 मीटर पुरुषों की टीम में निशांत सिंह व रविकांत चौधरी, 10 मीटर पिस्टल पुरुष के लिए यशवंत कुमार, 10 मीटर यूथ पुरुष स्पर्धा में वरुण दुबे, 50 मीटर राइफल प्रोन महिला स्पर्धा के लिए स्निग्धा सिंह व संचिता मिश्र व 50 मीटर पुरुषों की पिस्टल स्पर्धा के लिए सावन कुजूर को शामिल किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement