Advertisement
किस्तों पर मिलेगी ‘जिंदगी’, उपलब्ध करायेगा लोन
ऑपरेशन के लिए ऑर्किड अस्पताल उपलब्ध करायेगा लोन राजीव पांडेय, रांची हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है. अब पैसा नहीं होने पर भी आपकी जिंदगी नहीं जायेगी. अगर आप हृदय के मरीज हैं और आपको ऑपरेशन कराने की आवश्यकता आ गयी है, तो पैसा आड़े नहीं आयेगा. एंजियोप्लास्टी एवं पेसमेकर में लगनेवाले उपकरण […]
ऑपरेशन के लिए ऑर्किड अस्पताल उपलब्ध करायेगा लोन
राजीव पांडेय, रांची
हृदय रोगियों के लिए राहत भरी खबर है. अब पैसा नहीं होने पर भी आपकी जिंदगी नहीं जायेगी. अगर आप हृदय के मरीज हैं और आपको ऑपरेशन कराने की आवश्यकता आ गयी है, तो पैसा आड़े नहीं आयेगा. एंजियोप्लास्टी एवं पेसमेकर में लगनेवाले उपकरण पर होनेवाले खर्च के लिए आपको लोन मिलेगा. वह भी आसान किस्तों पर. यानी आपके पॉकेट के हिसाब से आपकी इएमआइ तय की जायेगी. यह सुविधा एचबी रोड स्थित ऑर्किड मेडिकल सेंटर ने उपलब्ध करायी है. इसे हेल्दी हार्ट फॉर ऑल का नाम दिया गया है. लोन की सुविधा के लिए अस्पताल प्रबंधन ने मुंबई की एक संस्था मातृका फाउंडेशन से अनुबंध किया है.
6000 रुपये वेतन वाले को मिलेगा लोन
लोन की यह सुविधा 6000 रुपये मासिक वेतन पानेवाले किसी भी कर्मचारी को मिलेगी. इसके लिए मरीज को आइडी प्रूफ एवं पता का प्रमाण पत्र देना होगा. इसके साथ-साथ यह प्रमाण देना होगा कि वह जिस संस्था में काम करता है, वहां उसका वेतन छह हजार रुपये है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा तीन घंटे से 24 घंटे में प्रमाण पत्र की जांच के बाद लोन उपलब्ध करा दिया जायेगा.
लोन की राशि छह महीने से पांच साल तक में चुकानी होगी. छह महीने तक में पैसा चुकाने पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा. वहीं इससे ज्यादा समय पर पैसा चुकाने पर न्यूनतम ब्याज देना होगा. इसके आधार पर मरीज की इएमआइ तय कर दी जायेगी. इएमआइ न्यूनतम 1000 रुपये की होगी. यह सुविधा स्टेंट एवं पेसमेकर (आइसीडी एवं सीआरटी) पर उपलब्ध होगी.
कब से मिलेगी सुविधा
आर्किड मेडिकल सेंटर में हृदय रोग के इलाज पर लोन की सुविधा शुक्रवार से शुरू हो गयी है. अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि अस्पताल में कैथ लैब है, जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानती आरबी सिंह मरीजों का इलाज करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement