संवाददाता,रांची रांची : आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत शनिवार की सांकेतिक झारखंड बंद के मद्देनजर जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि सांकेतिक बंद के दौरान किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. अगर कहीं भी गड़बड़ी होगी, तो पुलिस को उससे निपटने का निर्देश दिया गया है. जिलों की पुलिस से कहा गया है कि बंद में आम लोगों को कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था करें. थानों की पुलिस को सड़क पर गश्ती पर रहने का निर्देश देने को कहा गया है. बंद से कड़ाई से निबटा जायेगाइधर सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि रांची पुलिस बंद से निबटने के लिए जैप व जिला पुलिस के 300 लाठी पार्टी को लगाया जायेगा. रेपिड एक्सन पुलिस(रैप) के जवानों को लगाये जाने की संभावना है. बज्र वाहन,रंगीन पानी,फायर बिग्रेड को लगाया जायेगा. कानून हाथ में लेने वाले से कड़ाई से निबटा जायेगा. रात से निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है. सड़क पर खड़े रहने वाले चार से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सुबह से सारे पुलिस कर्मी डियूटी में तैनात हो जायेंगे.सभी थाना प्रभारी व गश्ती दल अपने-अपने क्षेत्र में बंद से निबटेंगे.
BREAKING NEWS
कानून को हाथ में लेने वाले से निपटेगी पुलिस : डीजीपी
संवाददाता,रांची रांची : आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत शनिवार की सांकेतिक झारखंड बंद के मद्देनजर जिलों के एसपी को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. डीजीपी राजीव कुमार ने बताया कि सांकेतिक बंद के दौरान किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. अगर कहीं भी गड़बड़ी होगी, तो पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement