एजेंसियां, नयी दिल्लीदेश की खुफिया ब्यूरो (आइबी) के पहले मुसलिम प्रमुख सैयद आसिफ इब्राहीम 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद वह आतंकवादी मॉड्यूल के सफाये के लिए काम करेंगे. खबर है कि उन्हें आइबी का निदेशक बनाया जायेगा. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई आतंकी मॉड्यूल्स को नष्ट करने और उनके प्रमुखों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभायी. सरकार चाहती है कि वह अपने अभियान को जारी रखें.इब्राहीम (62) के नेतृत्व में ही आइबी ने नेपाल की मदद से यासीन भटकल और असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी जैसे खूंखार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. तहसीन अख्तर उर्फ मोनू की भी गिरफ्तारी हुई. मोनू के पाकिस्तानी सहयोगी वकास को ढाका से भारत लाया गया. इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद भारत में इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) की लगभग कमर टूट चुकी है.यह सिलसिला यहीं नहीं थमा. बोधगया और पटना धमाकों के कथित आरोपी हैदर अली को उसके सहयोगियों केसाथ गिरफ्तार कर लिया गया. 20 साल से अधिक समय से वांछित अब्दुल करीम टुंडा भी सलाखों के पीछे पहुंच गया. पंजाब के एक ब्लास्ट और मर्डर केस के आरोपी रमनदीप सिंह का भी प्रत्यर्पण करवाया गया.आतंकवाद रोधी अभियान को छोड़ दें, तो उन्होंने अपने साथी के पक्ष में भी खुल कर सामने आये. वरिष्ठ आइबी अधिकारी राजिंदर कुमार, जिनके खिलाफ इशरत जहां केस में चार्जशीट दाखिल हो गयी थी और सीबीआइ उन्हें गिरफ्तार करना चाहती थी, को बचाने की इब्राहीम ने भरपूर कोशिश की. उन्होंने अपने राजनीतिक आकाओं को समझाने की कोशिश की कि यदि कार्यरत आइपीएस की गिरफ्तारी होती है, तो इससे संगठन की बदनामी होगी.
BREAKING NEWS
रिटायरमेंट के बाद नयी पारी खेलेंगे आइबी चीफ इब्राहीम
एजेंसियां, नयी दिल्लीदेश की खुफिया ब्यूरो (आइबी) के पहले मुसलिम प्रमुख सैयद आसिफ इब्राहीम 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद वह आतंकवादी मॉड्यूल के सफाये के लिए काम करेंगे. खबर है कि उन्हें आइबी का निदेशक बनाया जायेगा. उनका कार्यकाल दो साल का होगा. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई आतंकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement