रांची: पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के ओल्ड सर्किट हाउस स्थित आवास में दिन भर गहमागहमी रही. नवनिर्वाचित विधायक से लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं का आना-जाना दिन भर लगा रहा. मुंडा भी सबसे मिलते रहे. वह बाहर प्रांगण में ही बैठे रहे.
बीच-बीच में चाय का दौर भी चलता रहा. श्री मुंडा से मिलने प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह मिलने पहुंचे. उन्होंने करीब आधे घंटे तक मुंडा के साथ अलग कमरे में बात की. फिर वह चले गये.
इसके बाद नवनिर्वाचित विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, नारायण दास और अनंत ओझा भी मिले. विधायकों को श्री मुंडा ने शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा भी क्षेत्र की जनता के लिए काम करें. बाद में रांची के विधायक सीपी सिंह भी मिलने पहुंचे. करीब 11.30 बजे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा आये. उन्होंने श्री मुंडा से अलग कमरे में बात की. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत चली. इसके बाद दिन के 12.30 बजे श्री मुंडा फिर प्रांगण आ गये. उन्होंने पत्रकारों से बात की. कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं है.
इसी दौरान नवनिर्वाचित विधायक सरयू राय भी आ गये. इनके साथ भी श्री मुंडा ने अलग कमरे में बातचीत की. उनके जाने के तुरंत बाद विधायक अशोक कुमार, ताला मरांडी और केदार हाजरा आये. मुंडा ने इन तीनों विधायकों को भी बधाई दी. मुंडा ने अपनी हार पर कहा कि ऐसा होता है. राजनीति में हार-जीत चलते रहती है. पर नेता का काम होता जनता के बीच रहना और उनके लिए सदा काम करते रहना. इसी तरह दिन भर श्री मुंडा के घर में पार्टी के नेताओं का आना-जाना लगा रहा. करीब साढ़े तीन बजे श्री मुंडा भाजपा प्रदेश कार्यालय चले गये. वहां से देर शाम अपने आवास लौटे.