रांची: इस वर्ष हज यात्र सितंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होगी. हज यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.
पिछले कई वर्षो से हज यात्रा को लेकर फायर गेट के पास अस्थायी तंबू लगाया जाता था. यहां हज यात्रियों के लिए चेकिंग, बोर्डिग, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, नमाज अदा के लिए जगह बनायी जाती थी.
इस वर्ष न्यू टर्मिनल बिल्डिंग से आवागमन शुरू होने के कारण हज यात्रियों के लिए पुराने टर्मिनल भवन में व्यवस्था की जा रही है. एयरपोर्ट के निदेशक आर राजू ने बताया कि पुराना टर्मिनल भवन अभी खाली है. हज कमेटी को पत्र लिख कर इस संदर्भ में सूचना दी जायेगी. श्री राजू ने बताया कि प्रबंधन की योजना है कि पुराने टर्मिनल भवन में कार्गो ऑफिस खोला जाय.
इसमें अभी विलंब है. कारगो ऑफिस किसी कंपनी के साथ पीपीपी मोड पर चलाने की योजना है. जिसके लिए जल्द ही निविदा निकाली जायेगी.
मालूम हो कि झारखंड से प्रतिदिन लगभग 250 हज यात्री रांची से रवाना होते हैं. करीब 25 दिनों तक यह क्रम जारी रहता है.