22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक दल की बैठक में तय होगा नेता : नड्डा

आजसू ने भाजपा के समक्ष रख दी है डिमांड : सुदेशवरीय संवाददाता, रांची.भाजपा संसदीय बोर्ड की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक जेपी नड्डा और विनय सहस्त्रबुद्धे गुरुवार को रात आठ बजे रांची पहुंचे. इनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव व सुदेश महतो भी रांची आये. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताद्वय का […]

आजसू ने भाजपा के समक्ष रख दी है डिमांड : सुदेशवरीय संवाददाता, रांची.भाजपा संसदीय बोर्ड की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक जेपी नड्डा और विनय सहस्त्रबुद्धे गुरुवार को रात आठ बजे रांची पहुंचे. इनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव व सुदेश महतो भी रांची आये. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेताद्वय का भव्य स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेता बीएनआर होटल पहुंचे. यहां पर उनसे प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, नवनिर्वाचित विधायकों समेत प्रदेश के कई नेताओं ने मुलाकात की. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि अभी विधायक दल के नेता का चयन नहीं किया गया है. शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में होने वाली बैठक में विधायक दल के नेता का चयन किया जायेगा. इधर दिल्ली से लौटने के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी की ओर से भाजपा के केंद्रीय नेताओं के समक्ष डिमांड रख दिया गया है. इस पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है. एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता अजय मारू, संजय सेठ, सत्यनारायण सिंह, संजय जायसवाल समेत कई नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें