36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों मामलों के लिए पाक में स्थापित होंगी सैन्य अदालतें

इसलामाबाद. पेशावर में सैनिक स्कूल पर तालिबान के जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान में अब आतंकवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष सैन्य अदालतों की स्थापना की जायेगी. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में मुख्य धारा के राजनीतिक दलों की मैराथन बैठक के बाद यह फैसला किया गया. शरीफ ने कहा कि इस […]

इसलामाबाद. पेशावर में सैनिक स्कूल पर तालिबान के जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान में अब आतंकवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष सैन्य अदालतों की स्थापना की जायेगी. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अध्यक्षता में मुख्य धारा के राजनीतिक दलों की मैराथन बैठक के बाद यह फैसला किया गया. शरीफ ने कहा कि इस कदम से आतंकवादियों का उनकी जघन्य करतूतों की कीमत चुकाना सुनिश्चित किया जा सकेगा. यह बैठक करीब 11 घंटों तक चली. यह बीते 16 दिसंबर को पेशावर के सैनिक स्कूल पर तालिबान के हमले के बाद आतंकवाद से निपटने की रणनीति बनाने के लिए बुलायी गयी थी. तालिबान के इस जघन्य हमले में 150 लोग मारे गये थे, जिनमें अधिकांश बच्चे शामिल थे. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि बैठक में शामिल नेताओं ने इस बात पर सहमति जतायी कि आतंकवादियों के मामलों की सुनवाई के लिए विशेष सैन्य अदालतों का गठन किया जायेगा. इन अदालतों के पास स्पष्ट अधिकार होंगे. इन अदालतों में सेना के अधिकारी काम करेंगे और ये अदालतें त्वरित सुनवाई करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें