35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना केंद्र के बाहर भी था जश्न का माहौल

रांची: मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा किसी मेले की तरह था. हर दल के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे. दिन के एक बजे तक विजयी पार्टियों की बैंड पार्टी भी मतगणना केंद्र के बाहर पहुंच गयी थी. अंदर प्रत्याशी अपनी जीत का सर्टिफिकेट ले रहे थे. बाहर बैंड पार्टी […]

रांची: मतगणना केंद्र के बाहर का नजारा किसी मेले की तरह था. हर दल के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे लगा रहे थे. दिन के एक बजे तक विजयी पार्टियों की बैंड पार्टी भी मतगणना केंद्र के बाहर पहुंच गयी थी. अंदर प्रत्याशी अपनी जीत का सर्टिफिकेट ले रहे थे. बाहर बैंड पार्टी की धुन पर समर्थक नाच रहे थे.

दिन के 1.30 बजे सबसे पहले सिल्ली से झामुमो प्रत्याशी अमित महतो बाहर निकले. बाहर निकलते ही समर्थकों ने उनका स्वागत माला व अबीर गुलाल लगा कर किया. अमित ने युवाओं को गले से लगा कर आभार प्रकट किया.

जीतू पर फेंक रहे थे फूल की माला : अमित महतो के बाद कांके के भाजपा प्रत्याशी जीतू चरण राम खुली जीप पर मतगणना केंद्र से बाहर निकले. यहां जीतू को माला पहनाने के लिए समर्थकों में होड़ लगी थी. काफी भीड़ होने के कारण कई समर्थक माला पहना नहीं पाये. उन्होंने अपनी माला को जीतू की जीप पर उछाल दिया. जीतू के जुलूस में काफी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. वे नाच कर अपनी खुशी का इजहार कर रही थीं.

ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे नवीन के समर्थक: मतगणना केंद्र के बाहर भले ही काफी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे. नवीन जायसवाल के जीतने की खबर पाकर ये समर्थक ढोल नगाड़े के साथ केंद्र के बाहर पहुंचे. मेन गेट के बाहर ढोल नगाड़े पर नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगा कर बधाई दी.

सीपी सिंह का टेप बजता रहा: अपने जीत को लेकर निश्चित सीपी सिंह द्वारा मतगणना के पूर्व ही अपना वॉयस रिकॉर्ड करवाया गया था. इस रिकॉर्ड के माध्यम से सीपी सिंह जनता से यह कह रहे थे कि आपके प्यार से ही मैं फिर से विधायक बन पाया. मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि आपने जिस विश्वास के साथ हमें विधायक बनाया है. उस की डोर न कभी कमजोर होगी और न ही उसे मैं कभी टूटने दूंगा.

पीना हऊ तो पी: मतगणना केंद्र के बाहर काफी संख्या में समर्थकों के जमा होने का फायदा दुकानदारों ने भी जम कर उठाया. मेन गेट के समीप गन्ना का रस बेचने वाला प्रति ग्लास 20 रुपये की दर से बेच रहा था. वह रस में पानी भी मिला रहा था. एक कार्यकर्ता ने उससे कहा कि भाई इ तो तुम रस में आधा पानी मिला कर दे रहे हो. इस पर जूस वाले ने कहा कि पीना हऊ तो पी., नहीं तो बहुत अइबथू पीये वाला.

दिन में उड़े गुलाल, शाम में दीवाली

रांची जिले की सीटों से जीत दर्ज करने के बाद सभी प्रत्याशिय़ों व उनके समर्थकों ने जम कर जश्न मनाया. सुबह करीब 10 बजे से रुझान मिलने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों ने पंडरा बाजार समिति में ही जश्न मनाया. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी और गुलाल लगाये. इसके बाद प्रत्याशियों ने देर शाम विजयी जुलूस निकाला. सीपी सिंह, जीतू चरण राम, नवीन जायसवाल और राम कुमार पाहन जुलूस की शक्ल में अलबर्ट एक्का पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें