मथुरा. पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि हिंदू धर्म से अन्य धर्मों में धर्मांतरण का मुख्य कारण लोगों की गरीबी एवं अशिक्षा है और धर्मांतरण की समस्या से निपटने के लिए इन दो कारकों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. शंकराचार्य ने मथुरा में वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित अपने आश्रम में संवाददाताओं से कहा कि देश में जिस प्रकार हिंदुओं को मुसलिम व ईसाई बनाया जा रहा है, यह गलत है. धर्मांतरण के पीछे लोगों की गरीबी, लाचारी एवं अज्ञानता है. इसलिए इनकी पृष्ठभूमि में जाकर धर्म परिवर्तन के कारण पर चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के कारणों पर विचार किये बिना उस पर शोर-शराबा करना ठीक नहीं है. क्योंकि जो लोग धर्मांतरण कर रहे हैं, वे रोजमर्रा जिंदगी में विभिन्न अभावों के चलते ऐसा कर रहे हैं. शंकराचार्य ने कहा कि धर्मांतरण करनेवाले या तो अपने मूल धर्म के मर्म को ही भली प्रकार से नहीं जान पाते, या फिर उन्हें किसी न किसी प्रलोभन के सहारे दूसरा धर्म स्वीकार करने के लिए तैयार किया जाता है. उन्होंने कहा कि यदि लोगों की मूलभूत जरूरतों और सामाजिक ताने-बाने को दुरुस्त रखा जाये तो कम से कम हिंदू धर्म के लोग धर्मांतरण नहीं करेंगे.
BREAKING NEWS
गरीबी व अशिक्षा धर्मांतरण के मूल कारण : निश्चलानंद
मथुरा. पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने कहा है कि हिंदू धर्म से अन्य धर्मों में धर्मांतरण का मुख्य कारण लोगों की गरीबी एवं अशिक्षा है और धर्मांतरण की समस्या से निपटने के लिए इन दो कारकों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. शंकराचार्य ने मथुरा में वृंदावन के चैतन्य विहार स्थित अपने आश्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement