27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लोगों को मार डाला, दहशत

आतंक : बुढ़मू प्रखंड के कोटारी गांव में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात बुढ़मू : जंगली हाथियों ने रविवार की रात बुढ़मू प्रखंड के कोटारी गांव में उत्पात मचाया. हाथियों ने न सिर्फ गांव में घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक महिला शामिल है. […]

आतंक : बुढ़मू प्रखंड के कोटारी गांव में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात
बुढ़मू : जंगली हाथियों ने रविवार की रात बुढ़मू प्रखंड के कोटारी गांव में उत्पात मचाया. हाथियों ने न सिर्फ गांव में घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी. इनमें एक महिला शामिल है. इसी क्रम में हाथियों ने कुत्ते व बकरी के एक-एक बच्चे को कुचल कर मार डाला. हाथियों के डर से कई लोग घर छोड़ सुरक्षित स्थान पर चले गये. हाथियों का झुंड सोमवार की सुबह बुढ़मू जंगल(मुड़ा पतरा) में डेरा डाले हुए था.
रास्ता भटक गया है : सोमवार की सुबह हाथियों का झुंड बुढ़मू जंगल (मुड़ा पतरा) में डेरा डाले हुए था. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के इस झुंड में 19 हाथी हैं, जिनमें चार बच्चे हैं. सूचना पाकर रेंजर विश्वनाथ प्रसाद, वनपाल अमर पासवान एवं दिवाकर झा भी पहुंचे और जानकारी ली. रेंजर श्री प्रसाद ने बताया कि हाथियों का झुंड अपने रास्ते से भटक गया है. हाथियों का झुंड टंडवा जंगल व राय जंगल होता हुआ ओरमांझी की ओर से पश्चिम सिंहभूम के जंगलों में जाता है, लेकिन हाथियों का झुंड राय जंगल से रास्ता भटक कर इधर आ गया है. इन्हें इसे राय जंगल की ओर खदेड़ा जायेगा. रेंजर ने बताया कि हाथियों का झुंड उन घरों पर ज्यादा हमला करता है, जिन घरों में महुआ अथवा हड़िया रखे रहते हैं.
मटर खिलाने गयी महिला को पटका : सोमवार को अपराह्न् करीब दो बजे कुड़ालू की एक महिला चिंतामनी देवी जंगल जाकर हाथियों को मटर खिलाने गयी. हाथियों के सामने मटर रखने के दौरान एक हाथी ने उसे उठा कर पटक दिया. घायल अवस्था में महिला को सीएचसी बुढ़मू पहुंचाया गया, जहां उसके सिर में एक दर्जन से अधिक टांके लगाये गये हैं. उसकी स्थिति गंभीर देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
क्या है घटना : ग्रामीणों के अनुसार, रविवार की शाम को वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को खदेड़ा. वहां से हाथियों का झुड कोटारी जंगल में पहुंच गया. आधी रात के बाद हाथियोंे का झुंड कोटारी बस्ती की ओर रुख किया. हाथियों ने गांव में सबसे पहले मानिक महतो के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया, फिर राजेश मुंडा के घर पानी के गैलन को भी तोड़ दिया. यहां से रात करीब एक बजे हाथियों का झुंड बिरसा उरांव के खलिहान में पहुंचा. खलिहान में बिरसा उरांव अपनी पत्नी के साथ धान की रखवाली कर रहा था.
हाथियों को देख दोनों पति-पत्नी भागने लगे, लेकिन बिरसा उरांव हाथियों की चपेट में आ गयी. हाथियों ने पटक कर उसे अधमरा कर दिया. इसी दौरान खलिहान में जल रहे दीये से पुआल में आग लग गयी.
बिरसा उरांव भाग नहीं पाया और जलने से उसकी मौत हो गयी. खलिहान में आग लगा देख हाथियों का झुंडजगमोहन उरांव के घर पहुंचा और घर को नुकसान पहुंचाया. घर में मौजूद जगमोहन उरांव की मां पार्वती देवी घर में रखे बक्से में घुस कर किसी तरह अपनी जान बचायी. हाथियों ने जगमोहन उरांव के खलिहान में धान के चाकी को तितर-बितर कर दिया. इसी के क्रम में कुत्ता व बकरी के एक-एक बच्चे को कुचल कर मार डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें