फोटो-22 डालपीएच-3कैप्सन-पुरस्कार लेते संस्था के सचिवमेदिनीनगर. उषा मार्टिन लिमिटेड की स्वयंसेवी इकाई केजीवीके को श्रेष्ठ सामाजिक विकास संगठन का पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार थिंक इंडिया इनक्लेव के तत्वावधान में आयोजित अवार्ड समारोह में केजीवीके के चेयरमैन बसंत कुमार झाबर को पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार संस्था के सचिव डॉ अरविंद सहाय ने प्राप्त किया. यह जानकारी केजीवीके पलामू के प्रबंधक विजय कुमार तिवारी ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली के इंडिया हेबिटेंट सेंटर में आयोजित ट्रांसफरमिंग इंडिया कनक्लेव 2014 में केजीवीके को बेस्ट सोशल डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन का पुरस्कार दिया गया है. उन्होंने बताया कि संपूर्ण ग्राम प्रबंधन के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, पशुपालन, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों, जलछाजन आदि क्षेत्रों में केजीवीके द्वारा 350 गांवों में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि केजीवीके 1971 में रांची जिला के ओरमांझी प्रखंड के रुक्का से कार्य की शुरुआत की थी, जो आज राज्य के 350 गांवों के संपूर्ण प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रही है. उन्होंने बताया कि यह अवार्ड सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के लिए पारदर्शिता तथा व्यापकता के पैमाने के आधार पर मिला है. उन्होंने बताया कि उषा मार्टिन के कठौतिया कोल माइंस के परिधि में आने वाले गांवों में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, वैकल्पिक ऊर्जा, स्वरोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. श्री तिवारी ने कहा कि श्रेष्ठ सामाजिक विकास संगठन का अवार्ड मिलने से केजीवीके से जुडे सभी कर्मियों में उत्साह है. प्रेस कांफ्रेंस में जयंत शुक्ला आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
केजीवीके को श्रेष्ठ सामाजिक विकास संगठन का पुरस्कार
फोटो-22 डालपीएच-3कैप्सन-पुरस्कार लेते संस्था के सचिवमेदिनीनगर. उषा मार्टिन लिमिटेड की स्वयंसेवी इकाई केजीवीके को श्रेष्ठ सामाजिक विकास संगठन का पुरस्कार दिया गया है. यह पुरस्कार थिंक इंडिया इनक्लेव के तत्वावधान में आयोजित अवार्ड समारोह में केजीवीके के चेयरमैन बसंत कुमार झाबर को पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार संस्था के सचिव डॉ अरविंद सहाय ने प्राप्त किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement