फोटो—राजचिन्मय मिशन आश्रम में हुई प्रतियोगिता में 12 स्कूल के 128 बच्चों ने लिया भाग- प्रतियोगिता के 36 सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित संवाददाता, रांचीचिन्मय मिशन की तरफ से रविवार को लेक रोड स्थित आश्रम में गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 12 स्कूल के करीब 128 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ जैप वन के कमांडेंट कुलदीप द्विवेदी ने किया. प्रतियोगिता को चार गु्रप में बांटा गया था, जिसमें जेवीएम श्यामली, डीएवी बरियातू, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, विवेकानंद, ब्रिजफोर्ड स्कूल, कैंब्रियन कांके, सुरेंद्रनाथ, टेंडर हार्ट, डीएवी कपिलदेव, डीएवी नंदराज, डीएवी नंदराज मॉर्डन स्कूल लालपुर, डीएवी पुनदाग एवं रामकृष्ण स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए. 36 सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. पुरस्कार का वितरण मेकॉन के सीएमडी एके त्यागी, अरविंद कुमार एवं स्वामी माधवानंद ने किया. इसके अलावा प्राचार्य, संयोजक एवं निर्णायक टीम को पुरस्कृत किया गया. प्रमोद कुमार एवं धीरज कुमार को भी सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने में गौरी गणेश, वेद प्रकाश, एस गणेश, मुकेश शर्मा, विक्रम साहू, प्रहलाद साहू, मंगला बागला, वैष्णवी, मीरा मित्तल, वीना तिवारी, किरण विमल धामोरिकर एवं कुसुम नाग आदि का सहयोग रहा.
BREAKING NEWS
गीता पाठ के विजयी बच्चे हुए सम्मानित
फोटो—राजचिन्मय मिशन आश्रम में हुई प्रतियोगिता में 12 स्कूल के 128 बच्चों ने लिया भाग- प्रतियोगिता के 36 सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित संवाददाता, रांचीचिन्मय मिशन की तरफ से रविवार को लेक रोड स्थित आश्रम में गीता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 12 स्कूल के करीब 128 बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement