22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा कारणों से कायदे आजम विश्वविद्यालय अनिश्चित काल के लिए बंद

एजेंसियां, इसलामाबादसुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की प्रतिष्ठित कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गयी है. विवि प्रवक्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक दफ्तर 2015 के प्रवेश के मामलात निबटाने के लिए खुला रहेगा. ज्यादातर शैक्षिक संस्थान बंद कर दिये गये हैं, क्योंकि जाड़े की वार्षिक छुट्टियां 20 दिसंबर से घोषित की […]

एजेंसियां, इसलामाबादसुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की प्रतिष्ठित कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी गयी है. विवि प्रवक्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक दफ्तर 2015 के प्रवेश के मामलात निबटाने के लिए खुला रहेगा. ज्यादातर शैक्षिक संस्थान बंद कर दिये गये हैं, क्योंकि जाड़े की वार्षिक छुट्टियां 20 दिसंबर से घोषित की गयी हैं. खुफिया एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से सूत्रों ने बताया कि कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी की कोई चहारदीवारी नहीं है और यह विशाल इलाके में खुले में बनाया गया है. इसलिए यह आतंवादियों का आसान निशाना बन सकता है. पिछले माह, खुफिया एजेंसियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को सुरक्षा अलर्ट भेजा था. राष्ट्रीय राजधानी के अन्य जो विश्वविद्यालय बंद कर दिये गये हैं, उनमें अंतरराष्ट्रीय इसलामी विश्वविद्यालय (आइआइयूआइ), राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनयूएसटी) बहरिया विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय आधुनिक भाषा विश्वविद्यालय (एनयूएमएल) शामिल हैं. एनयूएमएल 26 दिसंबर को खुल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें