36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

फोटो : पुरस्कार के साथ बच्चेउर्सुलाइन स्कूल में समारोहमुरी. उर्सुलाइन इंगलिश मीडियम स्कूल मुरी में शनिवार को समारोह आयोजित कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इन्हें स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जंसिता व शिक्षकों ने पुरस्कार प्रदान किये. पुरस्कार पानेवाले बच्चों में कुमारी प्रिया मुंडा, निमल कुमारी, हसी सइस, प्रकाश मुंडा, […]

फोटो : पुरस्कार के साथ बच्चेउर्सुलाइन स्कूल में समारोहमुरी. उर्सुलाइन इंगलिश मीडियम स्कूल मुरी में शनिवार को समारोह आयोजित कर वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इन्हें स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जंसिता व शिक्षकों ने पुरस्कार प्रदान किये. पुरस्कार पानेवाले बच्चों में कुमारी प्रिया मुंडा, निमल कुमारी, हसी सइस, प्रकाश मुंडा, सन्नी सिंह, सुजल महतो, अक्षरा मेहता, रिया कुमारी, चिंकी कुमारी, आदित्य कुमारी, आर्यन कुमारी, अमित यादव, अर्पिता दास, निकिता कुमारी, संजोति कुमारी, जतिन कुमार महतो, सौरभ कुमार, फ्रेंकलीन तिर्की, निकिता कुमारी, अन्नु कुमारी, संजोति, जतिन कुमार महतो, सौरभ कुमार, आकाश कुमार महतो, शुभम, कुमार महतो, राहुल सिंह मुंडा, सावन कुमार महतो, सागर महतो, निखिल कुमार महतो, अनुराग यादव, अंजू कुमारी, कृतिका मिंंज, स्मृति कुमारी, केआर मानवपति, सौम्यवाणी दास, विष्णु प्रसाद महतो, निशा पाल, गौरीनाथ महतो, आनंदिता लाहा, माला डे, सुष्मिता दत्ता, रिचा उपाध्याय, गौरव महतो, बिठल अग्रवाल, राजीव कुमार महतो, आदित्य बोस, शिवम व तथागत साहू सहित अन्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें