रांची: पशुपालन विभाग के उप सचिव झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रामशंकर राय का डिमोशन हो गया है. डिमोशन के बावजूद करीब दो माह से वह पुराने पद पर ही काम कर रहे हैं. श्री राय पर धनबाद थाने में वर्ष 2006 में एक मामला दर्ज किया गया है.
आरोप की विभागीय जांच भी करायी गयी थी. जांच के बाद उनके प्रमोशन को वापस लेने का आदेश जारी किया गया है. कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के संयुक्त सचिव सुमन कुमार ने 10 अक्तूबर को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. जारी आदेश में लिखा है कि 24 जून 2013 में जारी अधिसूचना में उनको समाहर्ता व समकक्ष स्तर पर दी गयी प्रोन्नति को वापस लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी व समकक्ष पद पर भेजा जाता है. इसकी गजट भी प्रकाशित हो चुका है. इसे तत्काल प्रभाव से लागू करना है.
उप सचिव के रूप में कर रहे हैं पत्रचार
श्री राय उप सचिव के रूप में ही पत्रचार कर रहे हैं. उनके पास जो भी पत्र आ रहा है. उसमें उन्हें उप सचिव संबोधित किया जा रहा है. पशुचिकित्सकों के तबादले और पदस्थापन संबंधी संचिका पर नवंबर माह में उप सचिव के रूप में टिप्पणी लिखी थी. निर्वाचन कार्यालय से उनको पत्र भी उप सचिव संबोधित कर भेजा गया था. कार्मिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि श्री राय के तबादला की संचिका तैयार हो गयी है. आचार संहिता लग जाने के कारण इस पर निर्णय नहीं हो सका है.
जब तक राज्य सरकार से दूसरी जगह पदस्थापन का आदेश नहीं आ जाता है. कैसे जा सकते हैं. सरकार के पदस्थापन का इंतजार कर रहे हैं.
रामशंकर राय, उप सचिव, पशुपालन विभाग