इस्लामाबाद. आतंकवाद के खात्मे को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान में सेना और आम अवाम के प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ राहील शरीफ के बीच बैठक आयोजित की गयी. इन दो शीर्ष प्रतिनिधियों के बीच सेना मुख्यालय में यह बैठक आयोजित की गयी. सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन ने अपने वेबसाइट संस्करण में खबर प्रकाशित की है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख राहील शरीफ के बीच पेशावर हमले के बाद आतंकवाद को खात्मे पर चर्चा की गयी है. अखबार के अनुसार, इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान के दो देश प्रमुखों के बीच बात-चीत की गयी. जिसमें दोनों प्रमुखों ने राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने पर सहमति जाहिर की है. वहीं, सेना प्रमुख ने भी इस मसले पर अफगान नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों को लेकर संजीदगी दिखायी. इसके साथ ही, पाक-अफगान सीमाओं के आसपास आतंकवादियों की गतिविधियों पर कड़ी चौकसी बरते जाने को लेकर भी प्रधानमंत्री शरीफ और सेना प्रमुख के बीच फैसला किया गया है. बैठक में इस बात पर भी निर्णय किया गया है कि पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान और खैबर क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ की जानेवाली कार्रवाई का विसतार किया जायेगा और इसके बाद खैबर की घाटी में छुपे आतंकियों को टारगेट करके सेना की ओर से अगला अभियान चलाया जायेगा. गौरतलब है कि प्बीते 17 दिसंबर को पेशावर के आर्मी स्कूल में तालिबानी हमले के बाद सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की कवायद तेज कर दी है.
BREAKING NEWS
आतंकवाद के खात्मे के लिए नवाज-राहील ने की बैठक
इस्लामाबाद. आतंकवाद के खात्मे को लेकर शुक्रवार को पाकिस्तान में सेना और आम अवाम के प्रतिनिधित्व करने वाले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ राहील शरीफ के बीच बैठक आयोजित की गयी. इन दो शीर्ष प्रतिनिधियों के बीच सेना मुख्यालय में यह बैठक आयोजित की गयी. सूत्रों के हवाले से पाकिस्तान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement