28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची की मंडियों में 28 रुपये किलो बिक रहा है प्याज

एक सप्ताह में प्याज की कीमत चार रुपये बढ़ीनया आलू 15 से 16 रुपये प्रति किलो वरीय संवाददाता, रांचीराजधानी के विभिन्न सब्जी मंडी में प्याज की कीमतें अचानक बढ़ गयी हैं. प्याज 27-28 रुपये किलो बिक रहा है. अभी स्टोर का ही प्याज बाजार तक पहुंच रहा है. नयी फसल अभी कम बाजार तक पहुंच […]

एक सप्ताह में प्याज की कीमत चार रुपये बढ़ीनया आलू 15 से 16 रुपये प्रति किलो वरीय संवाददाता, रांचीराजधानी के विभिन्न सब्जी मंडी में प्याज की कीमतें अचानक बढ़ गयी हैं. प्याज 27-28 रुपये किलो बिक रहा है. अभी स्टोर का ही प्याज बाजार तक पहुंच रहा है. नयी फसल अभी कम बाजार तक पहुंच रही है. विक्रेताओं का कहना है कि नासिक और बंगाल से आनेवाला प्याज इन दिनों झारखंड नहीं पहुंच रहा है. नासिक मंडी में भी प्याज की कीमत पांच से छह रुपये प्रति किलो बढ़ गयी है. इसका असर सभी मंडियों पर पड़ रहा है. रांची में भी नासिक मंडी की तेजी का असर दिख रहा है. एक सप्ताह के दौरान प्याज के मूल्य में चार रुपये की तेजी दर्ज की गयी है. एक सप्ताह पहले प्याज 24 रुपये किलो बिक रहा था. राज्य के पलामू, खूंटी में प्याज की नयी फसल आने में देर है. इसलिए विभिन्न मंडी में कीमतें बढ़ रही है. रांची में प्याज के दो दर्जन से अधिक डीलर हैं. यहां की मंडी में दस ट्रक प्याज प्रति दिन पहुंच रहा है. थोक बाजार में प्याज 18-23 रुपये किलो की दर से बिक रहा है, जो खुदरा बाजार पहुंचते-पहुंचते 28 रुपये हो जा रहा है. वैसे प्याज की बढ़ती कीमतों की भरपाई आलू की फसल कर रही है. नया आलू 15-16 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है. अन्य हरी सब्जियां भी फिलहाल सस्ती बिक रही हैं. कोटनासिक में प्याज की फसल पर बारिश का असर पड़ा है. वहां की तेजी से भी रांची में भी प्याज की कीमत बढ़ रही है. शंभु गुप्ता, अध्यक्ष रांची चैंबर ऑफ कामर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें