सोलर लाइट खरीददारी का मामला जांच में आरोप पाया गया सही, एसपी ने दिया गिरफ्तारी का आदेश रांची . जरेडा में सोलर लाइट की खरीद में हुई करीब 10 करोड़ की गड़बड़ी में केस के अनुसंधानक डीएसपी मिथिलेश कुमार को जरेडा के पूर्व डॉयरेक्टर और आइएफएस अधिकारी एसइएच काजमी के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं. आइएफएस काजमी के खिलाफ मिले साक्ष्य के आधार पर निगरानी एसपी विपुल शुक्ला ने केस के अनुसंधान डीएसपी को एसइएस काजमी की गिरफ्तारी का आदेश दिया है. एसपी के आदेश पर निगरानी एडीजी ने भी अपनी सहमति दे दी है. उल्लेखनीय है कि मामले में जरेडा के पूर्व निदेशक संजय सिन्हा सहित 11 लोगों के खिलाफ निगरानी थाना में केस दर्ज है. जांच में सभी पर आरोप सही पाया गया है. जबकि तत्कालीन डॉयरेक्टर एसइएच काजमी के खिलाफ जांच चल रही थी. जांच के दौरान उनसे पूछताछ भी हो चुकी है. इसमें उन्होंने निगरानी के अधिकारियों को बताया था कि हैदराबाद की जिस कंपनी से सोलर लाइट खरीदी गयी थी, उसे पूर्व में रुपये का भुगतान किया गया था. इसलिए उन्होंने कंपनी को रुपये का भुगतान का आदेश दिया था. पूछताछ के दौरान निगरानी के अधिकारियों को यह भी जानकारी मिली थी कि एसइएच काजमी ने रुपये भुगतान से पहले से सरकार से निर्देश मांगा था. लेकिन सरकार से कोई निर्देश नहीं मिल सका था. कंपनी को रुपये का भुगतान करने के लिए ही निगरानी ने उन्हें मामले में दोषी पाया है. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार, जरेडा के तत्कालीन अधिकारियों ने सोलर लाइट की आपूर्ति के लिए हैदराबाद की कंपनी पीपीएस के व्यक्ति सुमित अग्रवाल के साथ एग्रीमेंट किया था. लेकिन सुमित अग्रवाल नाम का कोई व्यक्ति कंपनी में काम तक नहीं करता है.
BREAKING NEWS
आइएफएस काजमी के खिलाफ मिले साक्ष्य
सोलर लाइट खरीददारी का मामला जांच में आरोप पाया गया सही, एसपी ने दिया गिरफ्तारी का आदेश रांची . जरेडा में सोलर लाइट की खरीद में हुई करीब 10 करोड़ की गड़बड़ी में केस के अनुसंधानक डीएसपी मिथिलेश कुमार को जरेडा के पूर्व डॉयरेक्टर और आइएफएस अधिकारी एसइएच काजमी के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं. आइएफएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement