35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगैर पास वाले को इंट्री नहीं मिलेगी

तसवीर राज कौशिक देंगे- डीसी मतगणना स्थल पहुंचे, तैयारियों को लिया जायजावरीय संवाददाता, रांचीउपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने कहा कि मतगणना स्थल में बगैर पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. चाहे वो मतगणना कार्य में लगे कर्मचारी हों या फिर अधिकारी. सारे मतगणना कर्मियों व अधिकारियों को […]

तसवीर राज कौशिक देंगे- डीसी मतगणना स्थल पहुंचे, तैयारियों को लिया जायजावरीय संवाददाता, रांचीउपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने कहा कि मतगणना स्थल में बगैर पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. चाहे वो मतगणना कार्य में लगे कर्मचारी हों या फिर अधिकारी. सारे मतगणना कर्मियों व अधिकारियों को फोटोयुक्त आइडी जारी किये गये हैं. वो अपने साथ आइडी जरूर लायें. श्री चौबे शुक्रवार को 3.30 बजे पंडरा स्थित मतगणना स्थल पहंुचे. वहां उन्होंने मतगणना की तैयारी का जायजा लिया. श्री चौबे ने सबसे पहले काउंटिंग हॉल को देखा. इसके बाद पेयजल सुविधाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के पश्चात श्री चौबे ने कहा कि तैयारी अंतिम चरण में है. मतगणना हॉल में जाली लगा दी गयी है. टेबुल-कुरसी लगाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. सुबह 9 बजे से रुझान मिलने लगेंगे. मतगणना को लेकर पूरे पंडरा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सात विधानसभा के उम्मीदवारों का विजयी जुलूस निकलेगा. इसको लेकर सात मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, इकबाल आलम अंसारी, एसडीओ अमित कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार, प्रवीण प्रकाश समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.श्री चौबे ने बताया कि मतगणना के दौरान उम्मीदवारों व समर्थकों के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. मीडियाकर्मियों के लिए एलइडी टीवीबताया गया कि मतगणना के दिन परिसर में मीडिया कर्मियों के बैठने की अलग व्यवस्था की गयी है. मीडिया कर्मियों के लिए एलइडी टीवी लगायी जायेगी, जिससे उन्हें पूरे राज्य भर से परिणाम की जानकारी मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें