27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोरंडा पोस्टआफिस में कोर बैकिंग सेवा शुरू (तसवीर : राज की )

वरीय संवाददाता रांची : डोरंडा प्रधान डाकघर में गुरुवार से कोर बैंकिंग सेवा शुरू हो गयी. एक भव्य समारोह में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अभय शेखर प्रसाद ने इसका उदघाटन किया.इस अवसर पर पोस्ट मास्टर जेनरल अनिल कुमार ने कहा कि इस उच्चतम फिनाक्ल तकनीक डाकघर में आ जाने के बाद से खातेधारियों को लेन […]

वरीय संवाददाता रांची : डोरंडा प्रधान डाकघर में गुरुवार से कोर बैंकिंग सेवा शुरू हो गयी. एक भव्य समारोह में मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल अभय शेखर प्रसाद ने इसका उदघाटन किया.इस अवसर पर पोस्ट मास्टर जेनरल अनिल कुमार ने कहा कि इस उच्चतम फिनाक्ल तकनीक डाकघर में आ जाने के बाद से खातेधारियों को लेन देना करना आसानी हो जायेगा.उन्होंने कहा कि यह सिस्टम नया है इसलिए थोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है इसलिए खातेधारी से सहयोग की अपील की. उदघाटन समारोह में डाक कर्मियों, डाक उपभोक्ताओं व गणमान्य लोगों के अलावा पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक के डी सिंह, डाकपाल डोरंडा प्रधान डाकघर उत्तम कुमार सिंह, जलज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा कोर बैंकिग सेवा टीम के एके झा, उदयभान सिंह, नवीन कुमार सिन्हा, एस के मिश्रा, प्रियांक कानूनगो, सुबोजीत मुखर्जी , सूर्यकांत पाण्डेय एवं प्रशांत कुमार उपस्थित थे. प्रधान डाकघर में तीन काउंटर खोले गये है.एक अलग काउंटर ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जिसमें सबसे पहले ग्राहकों को उनके पुराने बचत खाता संख्या के बदले नया सी बी एस खाता संख्या दिया जा रहा है. अभिकर्ता के लिए भी एक काउंटर बनाया गया है जिसमें उन्हें इस सेवा के करने के लिए सहयोग दिया जा रहा है, अभी अभिकर्ता को भी अपना कार्य ऑनलाइन पोर्टल में ही करना है. एक नोटिस बोर्ड भी बनाया गया है, जिसमें ग्राहकों एवं अभिकर्ताओं के कोर बैंकिंग सेवा की सुचारू रूप से करने के लिए कुछ मार्गदर्शन दिए गए हैं. इस डाकघर में 1,82,780 एकाउन्ट्स हैं इन सभी एकाउन्ट्स में उपभोक्ताओं को यह सुविधा प्राप्त होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें