35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 18.62 लाख बालिकाओं के खाते में 4500 करोड राशि जमा

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अभी तक 18,62,000 से अधिक बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया गया है तथा उनके खातों में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गयी है. प्रदेश के महिला बाला विकास मंत्री माया सिंह ने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड जारी करते […]

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अभी तक 18,62,000 से अधिक बच्चियों को इस योजना का लाभ दिया गया है तथा उनके खातों में 4,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा की गयी है. प्रदेश के महिला बाला विकास मंत्री माया सिंह ने अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए यह जानकारी बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना में इस वर्ष अब तक 1,36,000 से अधिक बालिकाओं को लाभ दिया गया. इस योजना के प्रारंभ होने के बाद से 16 लाख से अधिक परिवारों ने परिवार नियोजन को अपनाया है. योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि बच्ची स्कूल जाये. इसके परिणामस्वरूप 6,72,390 बालिकाओं ने स्कूल में प्रवेश लिया है. यही नहीं, योजना के जरिये 16.90 लाख बालिका का टीकाकरण कराने में विभाग ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है. साथ ही लाडो योजना के जरिये इस वर्ष बड़े पैमाने पर बाल विवाह रोकने में सफलता मिली है. योजना के तहत 43 हजार से अधिक कोर गु्रप के 4,70,000 सदस्यों के माध्यम से 51,835 तय बाल विवाह रोकने में सफलता मिली है.माया सिंह ने बताया कि लाडली लक्ष्मी, बेटी बचाओ अभियान की कड़ी में, इस वर्ष एक और महत्वपूर्ण योजना स्वागतम लक्ष्मी की शुरुआत की गयी है. इस योजना के जरिये बच्चियों का हर स्तर पर स्वागत और सम्मान बढ़ाने की गतिविधियां चलायी गयीं. साथ ही लिंगानुपात में सुधार व कन्या भू्रण हत्या में कमी लाने के लिए 10 जिलों में विशेष कार्ययोजना बनायी गयी. विभाग द्वारा शुरू किये गये विशेष प्रयासों से भारत सरकार द्वारा माह नवंबर 2014 से 4905 नये आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को खोले जाने की स्वीकृति मिल गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें