27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में पत्थरों का हो रहा अवैध उत्खनन

गुमला: सिसई प्रखंड में पत्थर माफिया हावी हैं. बिना लीज के कई स्थानों पर पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. जंगलों को भी उजाड़ा जा रहा है. इससे सरकार को भारी नुकसान हो रहा है. यहां तक कि आसपास रहनेवाले लोगों को भी कई तरह की कठिनाईयां ङोलनी पड़ रही है. शाम होते ही […]

गुमला: सिसई प्रखंड में पत्थर माफिया हावी हैं. बिना लीज के कई स्थानों पर पत्थरों का अवैध उत्खनन हो रहा है. जंगलों को भी उजाड़ा जा रहा है.

इससे सरकार को भारी नुकसान हो रहा है. यहां तक कि आसपास रहनेवाले लोगों को भी कई तरह की कठिनाईयां ङोलनी पड़ रही है. शाम होते ही विस्फोट की आवाज से इलाका गूंजने लगता है. विभाग बेखबर है. सबसे ज्यादा प्रभाव प्रखंड के पर्यटन, धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों पर पड़ रहा है. नागफेनी जो पिकनिक स्पॉट के साथ यहां से नागवंशी राजाओं का इतिहास जुड़ा है. नदी के किनारे पहाड़ तोड़े जा रहे हैं. इससे नागफेनी की खूबसूरती बरबाद हो रही है. डोइसागढ़ के आसपास के पहाड़ पर भी पत्थर माफियाओं की नजर है.

सबसे चौंकानेवाली बात है कि कभी भी इस इलाके में विभाग द्वारा किसी प्रकार की जांच नहीं की गयी है. जिसका गलत फायदा पत्थर माफिया उठा रहे हैं. अगर विभाग इस पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो आनेवाले दिनों में कई सुंदर पहाड़ खोखला हो जायेगा. पर्यटक भी घूमने नहीं आयेंगे. विस्फोटक की आवाज से जंगली जानवर भटक कर गांव में घुस रहे हैं. ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें