27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने झारखंड के लिए कुछ नहीं किया: कांग्रेस

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच विश्वास खो चुके हैं. उन्होंने देश और राज्य की जनता को धोखा दिया है. पिछले सात महीने में झारखंड के लिए कुछ नहीं किया. झारखंड में चौतरफा कुशासन, खुली लूट, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद का फैलाव भाजपा के […]

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सूरजेवाला ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के बीच विश्वास खो चुके हैं. उन्होंने देश और राज्य की जनता को धोखा दिया है.

पिछले सात महीने में झारखंड के लिए कुछ नहीं किया. झारखंड में चौतरफा कुशासन, खुली लूट, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद का फैलाव भाजपा के शासन में हुआ. यही भाजपा की पहचान भी है. राज्य गठन के 14 वर्ष हो गये. 4160 दिनों में से 3134 दिनों तक यहां भाजपा का शासन रहा. करीब नौ वर्ष के शासन में इस प्रदेश को भ्रष्ट कुशासन और पूंजीवाद के चेहते लोगों से लुटवाने का काम किया गया. यहां के मेहनतकश और नौजवान रोजगार से वंचित रहे. श्री सूरजेवाला कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि अजरुन मुंडा ने एक लाख 69 करोड़ रुपये के 42 समझौते किये थे. पूरे देश में इसे प्रचारित किया गया, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं उतरा. गाजे-बाजे के साथ लालकृष्ण आडवाणी ने ग्रेटर रांची का उदघाटन किया, आज तक ग्रेटर रांची नहीं बन सका. प्रधानमंत्री इस पर क्या कहेंगे? राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड मानव विकास सूचकांक के मामले में 23 राज्यों में से 21 वें स्थान पर है. 69 लाख परिवारों में से 35 लाख परिवार गरीबी रेखा से नीचे है. यह सब भाजपा की देन है. प्रवक्ता श्री सूरजेवाला ने कहा कि नरेंद्र मोदी परिवारवाद पर बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री अपनी पार्टी में परिवारवाद पर क्यों नहीं बोलते हैं. मोदी और अमित शाह बाप-बेटे की सरकार का ढिंढोरा पिट रहे हैं. हिमाचल में प्रेमसिंह धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर सांसद हैं. राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह उत्तर प्रदेश में पार्टी के महासचिव हैं. राजस्थान की मुख्यमंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत सिंह भाजपा के सांसद है.

श्री सूरजेवाला ने कहा कि परिवाद पर बोलने वाले मोदी खुद परिवारवाद के पोषक हैं. वह अपने सहयोगी लोजपा, प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना, तेलगूदेशम में चल रहे परिवारवाद पर क्यों नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कोयला की नीलामी से झारखंड को 20 हजार करोड़ का राजस्व मिलने की बात कह रहे हैं. वह भोली-भाली जनता को गुमराह कर सत्ता हथियाने की फिराक में हैं. मोदी सरकार के मंत्री पीयूस गोयल ने कोल इंडिया लिमिटेड की इ-नीलामी में कमी कर निजी बिजलीघरों को अधिसूचित दरों पर कोयला की आपूर्ति करने का निर्देश दिया. इससे कोल इंडिया को राजस्व और झारखंड जैसे राज्यों को रायल्टी की भारी हानि होगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस की राज्य का चौतरफा विकास कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें