35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम सीइओ ने भेजा उपायुक्त को पत्र, किया आग्रह साधु मैदान की खरीद-बिक्री पर रोक लगायें

रांची: रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने उपायुक्त विनय कुमार चौबे को पत्र लिख कर कोकर स्थित साधु मैदान की जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया है. पत्र में सीइओ ने लिखा है कि कोकर स्थित साधु मैदान की जमीन अधिग्रहण के लिए जिला भू-अजर्न पदाधिकारी को 26 मार्च […]

रांची: रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने उपायुक्त विनय कुमार चौबे को पत्र लिख कर कोकर स्थित साधु मैदान की जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया है.

पत्र में सीइओ ने लिखा है कि कोकर स्थित साधु मैदान की जमीन अधिग्रहण के लिए जिला भू-अजर्न पदाधिकारी को 26 मार्च 2013 को 7.50 करोड़ व नौ अप्रैल 2013 को पांच करोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है. निगम की योजना इस स्थल पर सब्जी मार्केट व मल्टी स्टोरेज पार्किग निर्माण की है. इसलिए साधु मैदान की खरीद बिक्री पर रोक लगायी जाये.

हाइकोर्ट में दिया जा चुका है शपथ पत्र

उपायुक्त को लिखे पत्र में सीइओ ने लिखा है कि पूर्व में भी रांची शहर के लिए पार्किग निर्माण को लेकर हाइकोर्ट में दाखिल रिट पर निगम ने कोर्ट में शपथ पत्र दिया था कि साधु मैदान में पार्किग स्थल का निर्माण कराया जायेगा. इसमें 500 चार पहिया व 200 दो पहिया वाहनों की पार्किग की व्यवस्था रहेगी. सूचना मिल रही है कि उस जमीन की खरीद बिक्री का काम चल रहा है. इसलिए इस पर रोक लगायी जाये.

साधु मैदान के अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन को एक साल पहले ही 12.50 करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं. अब जिला प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि वह इस मामले में उचित कदम उठाये.

मनोज कुमार सीइओ निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें