34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा में भाजपा व मासस में संघर्ष, एक कार्यकर्ता मरा

निरसा (धनबाद): निरसा के पीठाकियारी स्थित शहीद मैदान के समीप गुरुवार की सुबह मार्क्‍सवादी समन्वय समिति (मासस) व भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. मारपीट में मासस समर्थक माचन रविदास (50) की मौत हो गयी. महिला समेत भाजपा के कई समर्थक घायल हुए. रैली स्थल को लेकर बढ़ा विवाद : सुबह करीब 10 […]

निरसा (धनबाद): निरसा के पीठाकियारी स्थित शहीद मैदान के समीप गुरुवार की सुबह मार्क्‍सवादी समन्वय समिति (मासस) व भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. मारपीट में मासस समर्थक माचन रविदास (50) की मौत हो गयी. महिला समेत भाजपा के कई समर्थक घायल हुए.

रैली स्थल को लेकर बढ़ा विवाद : सुबह करीब 10 बजे रैली के लिए मासस समर्थक शहीद मैदान में जुटने लगे थे. वहां मौजूद भाजपा समर्थक मनोज रविदास, बादल रविदास, सुजीत रविदास का कहना था कि यह हमारी रैयती जमीन है. यहां न बाइक लगाने दिया जायेगा और न ही लोगों को जमा होने दिया जायेगा. हमलोगों को जुलूस की कोई सूचना नहीं दी गयी है. इसके बाद विवाद बढ़ने लगा. मासस समर्थक झंडा लगाने लगे, तो दोनों ओर से तू-तू, मैं-मैं होने लगी.

एक -दूसरे का झंडा उतार कर फेंकने लगे. कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना मिलते ही विधायक अरूप चटर्जी मैदान में पहुंचे, तो उत्तेजित महिलाओं ने उनके साथ भी र्दुव्‍यहार किया. विवाद खत्म करने के लिए श्री चटर्जी जीटी रोड पर आ गये और जुलूस निकालने की तैयारी करने लगे. जुलूस लगभग 11.30 बजे रवाना हो गया. सूचना पाकर इंस्पेक्टर करमपाल उरांव व थानेदार रामप्रवेश कुमार मैदान पहुंचे. उनसे भी लोग उलझ गये. इधर, जब मासस के कार्यकर्ता जीटी रोड पर पहुंच गये, तो गांव के ही एक कार्यकर्ता मचान रविदास से भाजपा समर्थक उलझ गये और मारपीट करने लगे. मचान को बेहोशी की हालत में निरसा सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें